Yes Bank से Business Loan कैसे ले? Yes बैंक MSME loan अप्लाई

IMG 20220111 001102

नमस्कार दोस्तो! कैसे है आपलोग? आशा करते है की अच्छे ही होंगे।

इस पोस्ट के जरिये हम आपको बताने वाले है की Yes bank से Business loan कैसे लेते है। आपको पता ही होगा की बिना पैसों के business शुरू करना असंभव जैसा है। कोई भी छोटा business करने के लिये भी हमे पैसों की जरूरत है। अगर बिजनेस करने के लिए हमारी पास पैसा नहीं होगा तो हम सोच में पड़ जाते है की आखिर इतना पैसा हम कहा से लायेंगे। दोस्तो इस पोस्ट मे आये हो तो इसका मतलब आप अपना business शुरू करना चाहते हो। आपको बता दु की Yes बैंक अपनी ग्राहको के लिये Business करने के लिये Loan की सुबिधा दे रही है! जिसे आप आसानी से ले सकते हो। इस loan को प्राप्त करने की पूरी प्रकिया की वारे मे जानने के लिये कृपया इस पोस्ट को अंतिम तक पढ़े।

Yes bank से business loan कैसे ले

और जानिए ~ Yes Bank से Education loan कैसे ले?

Yes बैंक कितने Amount तक Loan प्रदान करते हैं:

Yes बैंक भारत की एक बहुत ही बड़ा बैंक हैं! यहा से आप अपनी business के लिये maximum 50 हज़ार से लेकर 5 करोड़ तक loan ले सकते हो। आपकी business की requirements के हिसाब से आप loan amount को ले सकते हो। देश की बहोत उद्योगपतियों ने Yes बैंक से अब तक Business loan ले शुका हैं।

और पढ़िये- Canara बैंक से Business लोन कैसे ले?

कौनसी दस्तावेज़ों की जरूरत होंगी:

• आपकी last 2 साल की financial statements.

• आपकी income tax returns की रिपोर्ट

• Current year की GST returns.

• आपकी बैंक अकाउंट की last 6 महीने की स्टेटमेंट।

• Proof of Vintage (Pollution Lisence, business establishment)

• अगर आपने पहले कही से loan लिया है तो उसकी complete details.

• आपकी और guarantor की पूरी KYC documents।

कैसे अप्लाई करे (how to apply):

Yes बैंक से लोन अप्लाई करने के लिये सबसे पहले आप yes बैंक की official वेबसाइट मे जाइये। यहां जाकर आप अपनी business loan के लिये आवेदन करे। फिर बैंक की कर्मचारी आपको call करेंगे! वो लोग आपकी loan की वारे मे पूछेंगे और आपकी दस्तावेज़ों को submit करने के लिये कहेंगे। अगर आप loan के लिये eligible हो जायेंगे तो तुरंत ही आपकी बैंक अकाउंट मे loan को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

अगर आपको ऑनलाइन से loan अप्लाई करने मे दिक्कत हो रही है तो simply बैंक मे call करे! फिर बैंक के लोग आपकी documents को लेने के लिये आपके घर मे खुद आयेंगे। बैंक की लोगो से आप अपनी कोई भी सवाल भी पूछ सकते है! वो लोग आपको अच्छी तरह से समझा देंगे। बता दे की इस प्रकिया से आपको 2 से 3 दिन के अंडर आपको लोन मिल जाता हैं।

Yes बैंक से Business loan लेने के फायदे:

• देश के हर छोटे-बड़े उद्योगपति इस loan के लिये अप्लाई कर सकता हैं।

• Yes बैंक Account level customization की सुबिधा देती हैं।

• Banking Facility के लिये आपको कोई भी extra cost देश नहीं पड़ता।

• यहा Internet Banking की भी सुबिधा दि जाती हैं।

• कोई भी hidden चार्ज के बिना आप देश मे आप कही से भी अपनी account को operate कर सकते हो।

Read More- SBI बैंक से vehicle loan कैसे ले?

Yes bank कितने समय के लिये loan प्रदान करती है:

जब भी Yes बैंक किसी ग्राहक को लोन प्रदान करती है तो तो उस loan को चुकाने के ये bank 12 महीने से लेकर 60 महीने तक की समय देते है। ये समय सभी कस्टमर्स के लिए Same हैं। जानकारी के लिए, अगर loan की ब्याज की वारे मे बात करे तो 18℅ तक हो सकती है।

कुछ जानने वाली बातें:

Yes बैंक MSME स्कीम के तहत नये उद्योगों को loan देकर मदद कर रहे है। इसे लेकर नये जमाने के entrepreneurs अपनी plans पर काम कर पाएंगे। Yes bank initiative के तहत startups को बिना किसी collateral के लोन देने की घोसना की हैं। इसके MSME’s के लिये pre-approved कॉमर्शियल क्रेडिट कार्ड, Advisory और Wealth Management solutions के साथ dedicated mangers देने के भी घोसना की हैं।

अब आपको अपने मन में रहे बिजनेस को करने के लिए पैसों की चिंता करने की जरूरत नहीं। आप Yes Bank से लोन लेकर अपनी सपनो को पूरा कीजिए।

Read More- बंधन बैंक से loan कैसे प्राप्त करे ?

Conclusion:

Yes बैंक की इस स्कीम मे business insurance के साथ आपको Health insurance, life insurance की भी सुबिधा मिलेंगे। तो इस पोस्ट को इसीके साथ खतम करते है और Yes bank initiative के वारे मे आपको कुछ भी doubt हो तो हमे पूछ सकते हैं।

आपकी कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिये धन्यवाद। आशा करते है की आप दुबारा हमारी वेबसाइट मे financial आर्टिकल्स को पढ़ने के लिये आयेंगे।

4 thoughts on “Yes Bank से Business Loan कैसे ले? Yes बैंक MSME loan अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *