बंधन बैंक से loan कैसे प्राप्त करें? Bandhan bank से loan लेना का तरीका

IMG 20220105 191110

दोस्तो आज के समय मे हमारी जिंदगी मे पैसा काफि मायने रखता हैं! पैसों के बिना हम बहुत से काम नहीं कर सकतेे। जैसे की- ट्रैवल करना, रोज़ाना इस्तेमाल होने वाले सामग्री खरीदना, कपड़े खरीदना आदि। कभी-कभी ऐसा समय आ जाता है की, हमे urgently पैसों की जरूरत हो जाती हैं। हो सकता है की उस समय आपके पास उतना पैसा नहीं होता। तब हमलोग ये सोचने लगते है की आखिर इतना पैसा हम कहां से लाये। दोस्तो आपको ज्यादा चिन्ता करने की जरूरत नहीं हैं। क्योंकि बंधन bank आपको personal Loan की सुबिधा दे रही हैं, जिसे लेकर आप अपनी जरूरत की कामो मे खर्चा कर सकते हो। इस पोस्ट मे हम आपको bandhan bank से लोन अप्लाई करने की पूरी प्रकिया के वारे मे बताएंगे।

Bandhan bank se loan kaise prapt kare

Bandhan बैंक से loan लेनी की Eligibility:

• अगर आप नौकरी करते हो तो आपकी उम्र minimum 21 साल और अगर आप self employed हो तो आपकी उम्र minimum 23 साल की होनी चाहिये।

• Salaried,Self-employed Professionals और Self-employed वाले लोग बंधन बैंक से loan ले सकता हैं।

• आपकी उम्र 60 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिये।

• आपके पास बंधन बैंक का खाता होनी चाहिये जिसमे हर महीने कम से कम एक ( 1 ) transection हो।

ओर पढिए ~ बैंक के साथ मोबाइल नंबर कैसे जुड़े ?

किया किया दस्तावेजों की जरूरत होंगी:

• आपकी फोटोग्राफ।

• Identity Proof (Pan कार्ड, Driving लाइसेंस)

• Address Proof (आधार कार्ड, Voter Card)

• आपकी last 3 महीने की सैलरी स्लिप।

• अगर आप self employed हो तो आपकी last 2 साल की इनकम और balance sheet.

Also Read- High school marksheet पर लोन कैसे ले ?

Bandhan bank से Loan कैसे प्राप्त करे:

दोस्तो बंधन बैंक से loan लेने के लिये आपको एक process के जरिये जाना पड़ता हैं, जहाँ आपको अपनी दस्तावेजो को verify करना पड़ता हैं। Loan को approve कराने के लिये आपको बैंक मे जाकर बैंक की कर्मचारी से बात करना पड़ेगा। आप उन कर्मचारि को अच्छी तरह से बताये की आपको loan कियु चाहिये। फिर बैंक आपको कुछ डॉक्यूमेंट को fill up करने के लिये देंगे! आप उन documents को सही तरह से fill up कर के बैंक मे जमा दि दीजिये। उसके बाद बैंक आपकी loan को approve कर देंगे।

अगर आप ऑनलाइन के जरिये loan लेना चाहते तो आपको बैंक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट मे visit करना पड़ेगा। उस वेबसाइट का नाम Bandhanbank.com हैंं। यहा visit करने के बाद आपको loan लेने की सभी option देखने को मिल जायेगा। आपको जितने भी amount की loan चाहिये, उसे type करके loan के लिये आवेदन कर दीजिये। ऑनलाइन अप्लाई करने से आपको तुरुन्त (instant) आपकी बैंक अकाउंट मे मिल सकता हैं।

कितने Amount तक Loan मिलते हैं?

हर एक बैंक अपनी ग्राहको को एक पर्टिकुलर amount तक ही loan देती हैं। ठिक उसी तरह बंधन बैंक भी अपनी ग्राहको को 50 हज़ार से लेकर 15 लाख रुपये तक देती हैं। इसका मतलब आप इस amount के अंडर जितना चाहे उतना पैसा ले सकते हो। दोस्तो ये amount समय-समय मे बदल भी सकता हैं।

और पढ़िये- SBI बैंक से Vehicle Loan कैसे ले?

बंधन बैंक कितने समय के लिये Loan प्रदान करती है:

जब भी कोई इंसान किसी बैंक से loan लेती है तो उसके मन मे ये सवाल जरूर आयेंगे की वो बैंक कितने समय के लिये लोन देती हैं। बैंक की धारा दिये गये निर्धारित समय को जान लेना हमारी कतब्य हैं! क्योंकि उस समय के अंडर ही हमे loan को वापस चुकाना पड़ेगा। आपकी जानकारी के लिये बता दु की बंधन बैंक personal Loan के लिये 60 महीने यानी 5 साल तक के समय देते हैं।

और जानें ~ Travel loan कैसे ले?

बंधन बैंक से संपर्क कैसे करें?

बंधन बैंक से संपर्क करने के लिए आप अपनी घर की नजदीकी ब्रांच में जा सकते हो। इसके अलावा आप अगर ऑनलाइन के जरिए करना चाहते हो तो इस बैंक में ऑफिशियल वेबसाइट bandhanbank.com में visit कर सकते हो। इस बैंक की एक toll free नंबर भी है जिसमे आप कॉल कर सकते हो: 18002588181.

आज के समय में बंधन बैंक में digital banking (net banking, phone banking, mobile banking) का सुविधा उपलब्ध होता है। आप चाहे तो अपनी मोबाइल से भी अपनी कामों को कर सकते हो।

Conclusion:

दोस्तो बंधन बैंक मे loan देनी की प्रकिया बहुत ही फास्ट होता हैं! Loan अप्लाई करके आपको ज्यादा दिन रोकने की जरूरत हैं! सिर्फ दो दिन के अंडर आपकी loan मिल जाता हैं

हम पूरी उमीद करते है की आपको बंधन बैंक से loan लेने की प्रकिया के वारे मे ज्ञान मिल गया हैं। अगर आपको कुछ भी doubt हो तो हमे कॉनटेक्ट कर सकते हैं। हम आपकी मदद करने की प्रयास करेंगे। इस पोस्ट को पढ़ने के लिये धन्यवाद! बैंकिंग और फाइनेंस के रिलेटेड posts को पढ़ने हमारी site मे आते रहे।

और पढ़े~ जन धन योजना खाता कैसे खोले?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *