Travel Loan कैसे मिलेगा (2022) ? अब कही भी घूमना हो गया है आसान

IMG 20220316 004037

काफी लोगो को Travel करने का शौक होता और कभी कभी हमें दूर जगह पर जाने की चाहत होती है। लेकिन दूर जगह पर travel या यात्रा करने के लिए हमे बहुत पैसों की जरूरत होती हैं। Flight/Bus की टिकट से लेकर होटल में रहने तक हजारों, लाखो रूपये की खर्चा हो जाती है। ऐसे में हो सकता है की आपके पास इतना ज्यादा पैसा ना हो! लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपकी ये प्रोब्लम खतम हो जायेगी! क्युकी इस पोस्ट में हमने Travel Loan लेने की पूरी प्रकिया के वारे में विस्तार से बताया है। चाहे आप एक स्टूडेंट, बिजनेसमैन या फिर एक नौकरीपेशा इंसान हो! कोई भी इंसान आज के समय में आसानी से ट्रैवल लोन ले सकता है।

Travel loan kaise milega

किया होता है Travel Loan?

आसान भाषा में किसी जगह पर घूमने के लिए जब कोई इंसान किसी बैंक या कंपनी से Loan की तौर पर पैसा उधार लेती है, तो उस प्रकार की लोन को Travel Loan कहा जाता है। आज के समय में ट्रैवल लोन लेना काफी आसान हो गया है ! आपको सिर्फ अपनी Destination Place (जगह) की वारे में बताना है और कुछ फॉर्मेलिटीज को पूरा करना होता है! उसके बाद आपको तुरंत ही लोन मिल जाता है।

और पढ़िए ~ High school marksheet पर लोन कैसे ले?

ट्रैवल लोन लेने के लिए कौनसी दस्तावेजों की जरूरत होती ही?

• आपकी फोटोग्राफ।

• आधार कार्ड / पान कार्ड ।

• इनकम प्रूफ ।

• बैंक स्टेटमेंट ।

• Address Proof ।

Travel Loan कैसे अप्लाई करे:

दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दू की भारत में काफी बैंक और प्राइवेट कंपनीज ट्रैवल लोन provide करती है। हो सकता है की सभी बैंको में Travel loan की ऑप्शन ना हो ! तब आप किसी बैंक से Personal loan के तौर पर भी Travel loan ले सकते हो। हो सकता की आपकी बैंक में ट्रैवल लोन का कोई भी scheme ना हो ! लेकिन लगभग सभी बैंक अपनी ग्राहकों को पर्सनल लोन लेने की सुविधा देती है। आपके पास जिस भी बैंक का खाता है, उस बैंक से संपर्क करके आपकी लोन की वारे में बात कर सकते हो।

बता दे की आप Instant Travel Loan भी ले सकते हो! इसके लिए आपको सिर्फ अपनी दस्तावेजों को Submit करके अप्लाई करना होता है और कुछ ही मिनटों में आपकी बैंक खाते में पैसा मिल जाता जाता है। अगर आपकी सिबिल स्कोर बेहतर है तो कुछ बैंक आपकी लोन मे राहत भी दे सकतेे है।

Travel Loan देने वाली कुछ जनप्रिय Banks और कंपनीज:

• Axis Bank

• HDFC Bank

• Tatacapital

• Bajaj Finserv

• SBI बैंक

• ICICI बैंक

और पढ़े~ LIC से लोन कैसे मिलता है?

Travel Loan लेने से पहले कुछ जरूरी बातें:

दोस्तो किसी भी दूर जगह में घूमने से पहले हम अच्छे तरह से प्लैनिंग कर लेनी चाहिए। Flight, Bus की टिकट से लेकर होटल में रहना और खाना खाने की पैसे तक हमें पहले ही प्लानिंग कर लेनी चाहिए। जिससे हमे बाद में जाकर कोई मुसीबत का सामना ना करना पड़े। आपको प्लानिंग करके एक Budget बनानी होगी और इसी बजट के मुताबिक आपको ट्रैवल करना पड़ेगा। बता दे की कुछ बैंको में ट्रैवल लोन लेने के लिए आपको अपनी ट्रैवल journey की प्लानिंग और बजट के वारे में बताना पड़ता है।

Travel Loan लेने की फायदे:

• अगर आपके पास ज्यादा पैसा नही है तो आप instant loan लेकर ट्रैवल कर सकते हो।

• कुछ कंपनीज ट्रैवल लोन देते समय काफी Offers भी देते है जिससे आपको Flight टिकट और hotel की खर्चा में Discount मिल सकते है।

• हनीमून के लिए आपके बैंक खाते में पैसा नही है तो आप इस प्रकार की लोन को ले सकते हो।

• स्टूडेंट्स भी बिना इनकम रिपोर्ट दिए travel लोन ले सकता है।

• घूमके वापस आकर आप आराम से लोन को चुका सकते हो।

Travelling करना कियू चाहिए?

इंसान को अपनी जीवन में समय समय में नई जगहों में जरूर घूमने जाना चाहिए। ट्रैवल करने से ना सिर्फ हमे अनदेखी जगह देखने मिलते है बल्कि हमें काफी नई बातो को भी जानने मिलता है। हमे अपनी रोजाना की जिंदगी या काम को कुछ समय के लिए छोड़ के कभी न कभी घूमना या ट्रैवल करना चाहिए। बता दे की ट्रैवल करना हमारी शरीर और दिमाग के लिए भी जरूरी है क्युकी इससे हमारी मन को अच्छा महसूस होता है।

ओर पढिए ~ शादी के लिए loan कैसे ले , SBI marriage Loan

Conclusion:

अगर आपने कही से ट्रैवल लोन ले लिया ही और आपको पैसा मिल सुका है! तो उसके बाद आप उस पैसे को कैसे और कहा खर्चा करते हो वो आपकी खुदकी मर्जी है। आपने कहा कहा वो पैसा खर्चा किया उसकी रिपोर्ट कही पर भी देने की जरूरत नहीं है।

आशा करते है की आपको ट्रैवल लोन लेने की पूरी प्रकिया के वारे में जानकारी मिल सुकी है। यदि इस पोस्ट को पढ़के अच्छा लगा तो अपनी दोस्तो और परिवार के साथ जरूर Share करना।

One thought on “Travel Loan कैसे मिलेगा (2022) ? अब कही भी घूमना हो गया है आसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *