Nira App से Loan कैसे ले 2023

business 1839191 1280

आज हम आपके लिए ऐसी Loan App लेकर आए है जो आपको आसानी से कुछ ही documents के साथ instant loan प्रदान करते है। इस app का नाम Nira loan app है जो भारत की एक जनप्रिय Loan देने वाली कंपनी है। ये app आपको RS. 1,00000 तक लोन दे सकता है और इसकी ब्याज रेट भी ज्यादा नहीं है।

अगर आप ऑनलाइन लोन देने वाली app को ढूंढेंगे तो आपको काफी apps मिल जायेगा। लेकिन उनमें से ज्यादातर apps आपको लोन प्रदान नही करता। लेकिन nira loan app एक Trusted कंपनी है जिसको आप भरोसा कर सकते हो। इस पोस्ट के जरिए हम आपको नीरा app के वारे में पूरी जानकारी देंगे।

Nira loan app

About Nira app:

Nira भारत की एक financial services प्रदान करनी वाली app या कंपनी है। ये कंपनी आपको personal loan देते है। इसकी एप्लीकेशन playstore में उपलब्ध है और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट का नाम nirafinance.com है, इस की website में जाकर आप कम्पनी के वारे में अधिक जान सकते हो। अभी तक 50 लाख से भी ज्यादा लोगो ने अब तक Nira app को डाउनलोड कर सुका है और प्लेस्टार में इसकी 4.3 स्टार रेटिंग है।

Nira app से कितना amount का लोन ले सकते है:

Nira app से आप 2,000 से 100,000 रुपिया तक loan ले सकते हो। मगर सभी आवेदक को शुरुवात में ज्यादा अमाउंट का Loan नही भी मिल सकता है। आवेदक की cibil score और loan repayment history को देख कर ही लोन अमाउंट दिया जाता है।

Nira app Loan के लिए Eligibility:

आप भारतीय नागरिक होना चाहिए

आपकी उम्र 22 से 59 के बीच होनी चाहिए

आपकी 12,000 प्रति महिना salary होनी चाहिए

आपकी CIBIL स्कोर ठीक होना चाहिए |

Documents Required:

Voter Id card

Aadhaar card

Pan card

Passport

Driving licence

Bank Statement

Salary Slip/income proof

Nira app से लोन कैसे apply करे?

Step 1 – सबसे पहले Nira app को install करे।

Step 2- उसके बाद Mobile या E-mailId से sign up करे।

Step 3- उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी basic details को भरिए।

Step 4- अब आपको बता दिया जायेगा की आप लोन के लिए Eligible हैं या नहीं।

Step 5- उसके बाद आप कितने लोन के लिए eligible है वो भी बता दिया जायेगा। आपको जितना लेने है उतना amount चुने और apply कर दीजिए।

अप्लाई करने के कुछ ही समय बाद आपको लोन अमाउंट मिल जाएगा।

Nira loan app interest rate:

जानकारी के लिए बता दू की इस app में 2.0% से 3.0% ( प्रति माह ), और 24% से 36% ( प्रति वर्ष ) ब्याज लगती है।

Nira app Loan वापस करने के लिए कितना समय देते है?

ये आप ग्राहक को  3 महीने से 12 महीने तक लोन वापस करने के लिए समय देते है। इसी समय के अंडर आपको repayment करनी होंगी।

Nira app contact details:

Email – support@nirafinance.com

Phone number- 9591196740

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *