Google Pay Loan Apply Online India 2024

debt 3272735 1280

आज के समय में Loans लेना ज्यादा मुस्कील नही है ! काफ़ी कंपनिया आज आपको Online loan प्रदान करता है। आप अपनी कुछ minimal documents के साथ लोन के लिए आवेदन कर सकते हो। आज के इस पोस्ट में हम आपको Google pay से loan अप्लाई करने की प्रकिया के वारे में बताएंगे।

आपने Google Pay App के वारे में जरूर सुना होगा। भारत देश में ऑनलाइन payment करने के लिए इस App का काफी इस्तेमाल किया जाता है। स्मार्ट फोन चलाने वाला देश की हर दूसरे व्यक्ति की मोबाइल में ये Application होता है। अगर आप भी गूगल Pay का इस्तमाल करते हो तो, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी यहां से Loan के लिए आबेदन कर सकते हो।

debt 3272735 1280

Google Pay loan details:

App NameGpay
Loan Apply ModeOnline
Loan TypePersonal Loan
Mode of LoanInstant
Year2024

What is Google pay Loan:

Google Pay एक ऑनलाइन पेमेंट App है जिससे आप पैसे भेजना / मिलना, विभिन्न ऑनलाइन विपणियों से खरीददारी करना, Bills pay करना आदि काम कर सकते हो। इस app को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी बैंक खाते के साथ अपनी Gpay अकाउंट को लिंक करना होता है। अभी के समय में Google pay अपनी कस्टमर्स को Loan Apply करने का भी सुविधा देता है। हालाकि भारत देश में सिर्फ कुछ ही States/City के लोगो को ही इस Features का सुविधा दिया जा रहा है। अगर आप Eligible pin code के जगह से नही हो, तो आपको Google pay Loan का सुविधा नहीं मिलेगा।

How to apply Google pay Loan?

Step 1: सबसे पहले अपनी मोबाइल में Google Pay App को Open करे।

Step 2: उसके बाद App की Dashboard में ही आपको “Loans” के बटन देखने को मिलेगा, आपको simply यहां क्लिक करना है।

Step 3: अब आपको अपनी कुछ Personal details को देनी होंगी, जिसमे सिर्फ आपको 2 मिनट का समय लगेगा।

Step 4: सभी जानकारी देने के बाद अप्लाई पर click कीजिए ! उसके बाद आपको बता दिया जायेगा की आप Loan के लिए Eligible है या नही।

Step 5: यदि आप Eligible हो तो आपको अपनी बैंक अकाउंट में लोन अमाउंट मिल जाता है।

Google Pay में कितना अमाउंट का लोन मिलता है?

Google Pay की ऑफिशियल एप्लीकेशन के हिसाब से आपको 10,000 से लेकर 8,00,000 rupees का Loan दिया जाता है। ये अमाउंट आपकी Credit history या अन्य फैक्टर के ऊपर निर्भर करती है।

Google Pay loan interest rate:

Loan अप्लाई करने से पहले ब्याज या interest rate पता करना जरूरी है ! अभी के समय में 13.99 से interest rate शुरू होती है

Conclusion:

आपको अपनी जरूरतों और अर्थात आवश्यकताओं के हिसाब से सही लोन चयन करना चाहिए। अब आपको Loan लेने के लिए अन्य जगहों पे जाने की जरूरत नही है। आप अपनी मोबाइल पर ही Google pay application से Loan के लिए आवेदन कर सकते हो। आशा करते है की आपको इस पोस्ट को पढ़ के पसंद आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *