आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए InstaMoney लोन app के वारे में बताएंगे। अगर आप एक ऐसी Loan App खोज रहे है, जहां से आप instant loan पा सके, तो InstaMoney app आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। ये एप्लीकेशन अपनी customers को 1 लाख रुपया तक instant personal loan प्रदान करते है। अगर आपको कभी भी कुछ पैसों की जरूरत पड़ जाए, तो आप इस App में Loan के लिए अप्लाई कर सकते हो। इस पोस्ट के जरिए हम आपको InstaMoney app से लोन लेने की Eligibility, Required documents, loan repayment time, interest rate आदि के वारे में बताएंगे, कृपया इस पोस्ट को अंतिम तक पढ़े।

Table of Contents
InstaMoney से लोन कितना अमाउंट का लोन मिलता है?
5000 से लेकर 100000 रुपया तक Loan देते है। लेकिन अगर आप नई ग्राहक हो तो शुरुवात में आपको कम अमाउंट का लोन मिल सकता है। इसके अलावा आपकी CIBIL Score को देख के भी अमाउंट निर्भर करता है।
InstaMoney ऐप से लोन लेने के लिए Eligibility:
•आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
•आपकी उम्र 21 साल से लेकर 45 साल के बीच में होनी चाहिए।
•आपकी monthly income कम से कम 15000 होनी चाहिए।
InstaMoney ऐप से लोन लेने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होंगी?
•फोटोग्राफ
•PAN card
•Aadhar card
•Bank statement
InstaMoney App से Loan कैसे ले?
Step 1 – सबसे पहले InstaMoney app को गूगल playstore से डाउनलोड करे।
Step 2 – उसके बाद अपनी मोबाइल नंबर से Login करे।
Step 3- अब आपको अपनी documents को अपलोड करनी होंगी।
Step 4 – उसके बाद आप लोन के लिए eligible है या नहीं बता दिया जायेगा। अगर आप अप्रूव हो जाते हो तो आपको Loan amount आपकी बैंक खाते में मिल जायेंगे।
InstaMoney app में कितना ब्याज लगता है?
इस app से लोन लेने से आपको 24% से लेकर 35.88% तक का ब्याज दर ले सकता है। सभी ग्राहक को इसी रेट के अंडर ब्याज देना होगा।
InstaMoney लोन वापस करने के लिए कितना समय देता है?
अगर आप इस App से Loan लेते हो तो वापस करने के लिए आपको 3 महीनों से लेकर 5 महीनों तक समय दिया जाता है। इसी समय के अंडर आपको अपनी लोन को चुकाना होगा, अगर आप इस समय के अंडर पेमेंट नही करते हो तो आपको extra charges देना पड़ेगा, इसलिए आप कोशिश कीजियेगा की इसी समय के अंडर आप लोन की payment को वापस कर दे।
InstaMoney Loan app Benifits:
• आप घर बैठे ऑनलाइन यहां से Loan पा सकते हो।
• इस app में instant loan मिलता है।
• इस aap में loan processing fee काफी कम है।
• InstaMoney app में कोई hidden charges नहीं होती है।
• लोन अप्लाई करने के लिए ज्यादा documents की जरूरत नहीं होती है।
Contact Details:
अगर आप InstaMoney लोन app की customer care से बात करना चाहते हो तो नीचे दिए गई details से कॉन्टैक्ट कर सकते हो। कस्टमर केयर से आप अपनी लोन से जुड़े कोई भी सवाल पूछ सकते हो।
Phone number- 1800 102 2192
Email – instamoney@lendersclub.in