Jan Dhan Yojna खाता कैसे खोले, Online जन धन योजना account खोले?

payment 4399012 480

भारत देश के काफी लोग प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत बैंक अकाउंट खोलना चाहते है। इस योजना के तहत बैंक अकाउंट खोलने से आपको काफी सुविधाए मिल जाते है, जो की आपको अलग बैंक खाते में नहीं मिलते। साल 2014 के अगस्त से प्रधान मंत्री जन धन योजना की शुरुवात हुई थी और तभी से ये योजना भारतीय लोगो में काफी जनप्रिय है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगो तक फाइनेंशियल सर्विस, पेंशन आदि का लाभ पहुंचाना था। अगर आप भी प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत बैंक अकाउंट खोलने की सोच रहे है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट में आए हो।

Jan dhan Yojna khata kaise khole

Eligibility for Jan dhan Yojna:

• आपकी उम्र कम से कम 10 साल होनी चाहिए।

• आप भारतीय नागरिक होनी चाहिए।

• आपके पास मौजूदा बैंक खाता होनी चाहिए।

• आपके पास basic Bank account होने से भी आप उसे जन धन योजना खाता में ट्रांसफर कर सकते है।

Jan Dhan योजना के खाता कैसे खोले:

इसके लिए सबसे पहले आप गूगल में जाकर ऑफिशियल वेबसाइट PMJDY.Gov.in पे जाइए। इस वेबसाइट को खोलने के आप जन धन योजना की सभी Details को देख सकते है, इसके अलावा आप इसी वेबसाइट से अपनी खाता खोलने की प्रोसेस भी कर सकते है।

यहां पे खाता खोलना काफी आसान है ! अगर आपके पास आधार कार्ड उपलब्ध है तो आपको कोई अन्य दस्तावेजों की जरूरत नही होती। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप पान कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि देकर भी अकाउंट open कर सकते है।

वेबसाइट में ही आपको अकाउंट खोलने के फॉर्म आसानी से मिल जायेंगे। उस फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको उसे सही से भर के अपनी आधार कार्ड की कॉपी के साथ अपनी नजदीकी SBI बैंक में जाकर दे देना है। आपकी दिए गए फॉर्म वेरिफाई हो जाने के बाद आप खाता Open/Ready हो जायेंगे।

जन धन योजना खोलने वाले कुछ बैंकों के नाम:

• Bank of Baroda

• State Bank of India

• Bank of Maharashtra

• Bank of India

• Andhra Bank

• Indian Bank

• IDBI Bank

• Union Bank of India

खाता खोलते समय कुछ जरूरी बातें:

प्रधान मंत्री जन धन योजना के खाते में आपको कोई balance को maintain करने के जरूरत नही होती। यानी आप zero balance के साथ भी इस अकाउंट को चला सकते है। इसके अलावा आप 90 दिन तक अगर आप कोई भी transaction नहीं करते तब भी आपको कोई भी प्रोब्लम नही होने वाली है।

जानकारी के लिए बता दे की सभी बैंकों में जन धन योजना की अकाउंट नही खोले जाते है, इसलिए आप पहले ही पता करके ही बैंक में visit कीजिएगा। अगर आप ऑनलाइन ही जन धन योजना की अकाउंट ऑनलाइन ही सभी काम करना चाहते है तो आप सिर्फ Fino bank में ही कर सकते है।

जन धन योजना के लाभ:

• यहां अकाउंट होने से आप बीमा और पेंशन का लाभ ले सकते है।

• जमा किए गए राशि पर ब्याज मिलता है।

• 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा दिए जाते है।

• इस योजना के अंतर्गत अगर आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपको 30,000 रुपए तक जीवन बीमा दिए जाते है।

• परिवार को स्त्री के लिए एक खाते में 5000 रुपए की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है।

Read more~ Google Pay से पैसे कैसे भेजे?

Conclusion:

अगर आपको कभी प्रधान मंत्री जन धन योजना के खाते के वारे में कोई भी जानकारी चाहिए तो आप इस टूल फ्री नंबर में (1800110001) कॉल कर सकते है। ये नंबर भारत सरकार धारा देश की लोगो को दिए गए है।

आशा करते है की आपको ऊपर दिए गए लेख को पढ़ के पसंद आया। अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो हमे पूछ सकते है। इस पोस्ट को share करके दुसरे लोगो को भी मदद जरूर करना।

3 thoughts on “Jan Dhan Yojna खाता कैसे खोले, Online जन धन योजना account खोले?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *