अगर आप गाड़ी या बाइक चलाते हो तो आज के समय में आपके पास खुदकी ड्राइविंग लाइसेंस होना काफी जरूरी है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस होने से आपको काफी प्रोब्लम हो सकती है। भारत देश की सरकार भी अपनी नागरिकों को अनुरुद्ध करते है की हमे ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर ही ड्राइविंग करना चाहिए। अगर आपको कभी ट्रैफिक पुलिस पकड़े तो आपको हजार रुपया जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसके अलावा हमे काफी कामों में दस्तावेजों (documents) के रूप में भी ड्राइविंग लाइसेंस देना पड़ता है।
पुराने ज़माने में लाइसेंस निकालने के लिए आपको ऑफलाइन जाकर सभी कामों को करना पड़ता था। लेकिन आज के समय में आप ऑनलाइन ही सभी कामों को कर सकते है। इस पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के पूरी प्रकिया के वारे में बताएंगे।

ड्राइविंग लाइसेंस निकालने के लिए कौनसी दस्तावेजों की जरूरत होती है?
• आपकी पासपोर्ट साइज फोटोज।
• आपकी learner की लाइसेंस।
• आपकी Age Proof ।
• एड्रेस प्रूफ (address proof)
• Medical Certificate (form 1A) जिसे आप किसी डॉक्टर से ले सकते हैं।
और पढ़े~ Voter Card कैसे निकाले?
Online ड्राइविंग lisence कैसे अप्लाई करे?
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस निकालने के लिए सबसे पहले आपको learner की लाइसेंस निकालना होगा। बता दे की आप KYC के जरिए ऑनलाइन ही Learner की लाइसेंस निकाल सकते हो। इस काम को करने के लिए नीचे दिए गए Steps को ध्यान से पढ़िए।
Step 1: Learner की लाइसेंस निकालने के लिए सबसे पहले आपको official वेबसाइट Parivahan.Gov.in पर जाना है, वेबसाइट को खोलने के बाद front page में आपको Driving Learner Lisence को select करना है। उसके बार Next page पर आपको अपनी State को select करना है।
Step 2: अब आपके सामने एक एक information page आता है जहां कुछ जरूरी जानकारी दिए जाते है। फिर आपको नया पेज आता जहां आपको General को select करना है।
Step 3: उसके बाद आपको नया पेज में आधार कार्ड से KYC करने का ऑप्शन आता है। यहां पे आपको अपना आधार कार्ड का नंबर दे देना है और generate OTP के ऑप्शन को click कर देना है। अब आपके फोन नंबर पे एक otp आयेंगे जिसे आपको fill कर देना है।
Step 4: अब आपके सामने एक details फॉर्म आयेगा जहां पे आपके आधार कार्ड के अनुचार आपकी जानकारी दिखाया जायेगा। उस फॉर्म में कुछ details अधूरा होंगे जिसे आपको fill कर देना है। यहां पे आप किस type की ड्राइविंग लाइसेंस निकालना है, उसे सेलेक्ट करना है जैसे को अगर आप बाइक के लिए निकालना चाहते हो तो Motor Cycle with Gear (MCWG) और अगर आप car के लिए निकालना चाहते हो तो Light Motor Vehicle (LMV) को सेलेक्ट कर देना है।
Step 5: आखरी में आपको Payment को भरना होगा जिसे आप Netbanking के सहारे भी कर सकते है। पेमेंट पूरी हो जाने के बाद आपको print मिल जायेगा जिसे आप डाउनलोड करके रख सकते है।
ये प्रकिया पूरी हो जाने के बाद आपको Learner की टेस्ट exam को देना होगा। अगर आप टेस्ट में पास हो जाते हो तो आपको ऑनलाइन ही Learner की लाइसेंस मिल जायेंगे।
Learner लाइसेंस निकालने के लिए ध्यान रखने वाली बाते:
Learner की लाइसेंस निकालने से पहले सबसे पहले आपको RTO ऑफिस जाकर bike चलाके दिखाना पड़ेगा। अगर आप ऊहा जाकर बाइक चलाना दिखाके test pass करना होगा। अगर आप learner लाइसेंस की test को pass नहीं कर पाते हो तो आपकी लाईसेंस Cancel भी हो सकते है।
अगर आप learner की टेस्ट को पास कर पाते हो तो आपको तुरंत ही Learner की लाइसेंस मिल जाता है। वोह लाइसेंस मिलने के बाद आपको 3 से 4 महीने के बाद Orginal driving lisence मिल जाता है।
ड्राइविंग लाइसेंस निकालने के लिए आपको कितना पैसा खर्चा होता है?
Learner की लाइसेंस निकालते वक्त आपको ऑनलाइन अप्लाई करते समय 200/300 रूपया की खर्चा हो सकता है। उसके बाद आपको original lisence निकालते समय आपको 3000 रूपया की खर्चा हो सकता है। इस पूरी प्रकिया में आपको total 4 हजार के आस पास खर्चा हो जाता है। बता दे की ये रकम सिर्फ एक बार देना होता है ! आपको बार बार renew करने की जरूरत नही होती।
और पढ़े~ Google Pay से पैसे कैसे भेजे?
Conclusion:
आशा करते है की आपको ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस निकालने की पूरी प्रकिया के वारे में ज्ञान मिल सुका है। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यबाद। अगर आपको कोई भी सवाल पूछनी हो तो हमे पूछ सकते हो, हम आपकी मदद करने की जरूर कोशिश करेंगे।
और पढ़े~ EMI से मोबाइल कैसे खरीदे?