आज के समय में हमारे पास मोबाइल होना बहुत ही जरूरी हो गया है। बिना मोबाइल के हमारी जीवन में काफी तकलीफ हो सकती है। किसी से बात करनी हो या इंटरेंट इस्तेमाल करना हो! ये सभी काम हम अपनी मोबाइल से ही करते है। एक अच्छी स्मार्ट फोन खरीदने के लिए काफी पैसों की जरूरत होती ही। लेकिन कुछ लोगो के पास इतना ज्यादा पैसा एक साथ नहीं होता! आपकी जानकारी के लिए बता दू की आप ईएमआई (EMI) के जरिए भी मोबाइल खरीद सकते हो। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको ईएमआई के जरिए फोन खरीदने की पूरी ज्ञान मिलेगी।
और पढ़े ~ Emi से लैपटॉप कैसे खरीदे ?
Table of Contents
किया होता है EMI:
दोस्तो emi का पूरा नाम है Equated Monthly installment! इसका मतलब होता है की आप हर महीने कुछ कुछ पैसा दे देकर कोई चीज खरीदना। जैसे अगर आप एक गाड़ी खरीदना चाहते हो और आपने पास उतना ज्यादा पैसा नही है, तब आप उस गाड़ी बेचने वाले डीलर को कुछ पैसा एडवांस में देकर बाकी का सारा पैसा किस्तों में दे सकते हो। आजकल बहुत से चीजे आप ईएमआई के जरिए खरीद सकते हो! जैसे की घर, बाइक, लैपटॉप, मोबाइल आदि।
ईएमआई (EMI) से मोबाइल कैसे खरीदे:
दोस्तो आज के दिन आप आसानी से कोई भी मोबाइल ईएमआई EMI के जरिए खरीद सकते हो। अब आपको ज्यादा पैसे की वारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है, थोड़ा सा पैसा एडवांस देकर आप कोई भी फोन खरीद सकते हो। आपकी जानकारी के लिए बता दू ईएमआई के तहत आप दो (2) तरह से मोबाइल खरीद सकते हो।
1.Local Shop से~
ज्यादातर लोग मोबाइल खरीदने के लिए अपनी घर की नजदीकी मोबाइल शॉप में जाते है। आप मोबाइल शॉप से भी ईएमआई के तहत मोबाइल खरीद सकते हो। बता दे की हर तरह की मोबाइल कंपनी में अलग अलग तरह की ईएमआई प्रकिया हो सकती है। कुछ कंपनियों में एक fix rate होता है जिसमे आपको उसी रेट के प्राइस हर महीने देना पड़ेगा। हालाकी कुछ कंपनियों में आप खुदके ईएमआई रेट set कर सकते हो। इसके अलावा कुछ कंपनीज समय समय में offers भी देते है। अगर आप सही समय में मोबाइल को खरीदते हो तो आपको आपकी EMI पर काफी राहत मिल सकती है।
2. ऑनलाइन वेबसाइट से ~
दूसरा तरीका ये है कि आप घर पर ऑनलाइन वेबसाइट से भी कोई भी मोबाइल खरीद सकते हैं। बड़ी बड़ी वेबसाइटें जैसे Amazon, Flipkart जैसे कंपनी में ईएमआई मेें काफी मोबाइल उपलब्ध होता है। इसके लिए आपको अपनी credit या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हो। इस ईएमआई को प्रोसेस की ज्यादा जानने के लिए आप उस वेबसाइट की कस्टमर केयर की साथ बात कर सकते हो। वो लोग आपको बेहतर तरीके से समझा देंगे।
और पढ़िए~ डीमैट अकाउंट से पैसे कैसे निकाले ?
ईएमआई से फोन खरीदते समय कुछ जरूरी बाते:
देखा जाता है की कुछ लोग ईएमआई के जरिए एक महंगी मोबाइल खरीद लेते है लेकिन बाद में उस ईएमआई को नही भर पेट है, जिससे उनको मुसिबोटो का सामना करना पड़ता है। जब भी आप EMI के जरिए इंस्टॉलमेंट देते हो तो आपको कुछ इंटरेस्ट भी देना पड़ता है। बता दे की ये इंटरेस्ट आपके मूलधन से अलग होता है।
लोगो की जिंदगी आसान बनाने के लिए EMI की प्रकिया को शुरू किया गया था! लेकिन हमे इसको सही तरीके से इस्तेमाल करना आना चाहिए। इसका गलत इस्तेमाल इंसान को कर्ज में डूबा सकता है।
Advantages of EMI:
• ये affordable होता है आनी कोई भी आम आदमी इसे इस्तेमाल कर सकता है।
• ये Flexible भी है।
• Easy on wallet ।
• पैसा बचाने के लिए ये बेहतर तरीका है।
Conclusion:
लाखो लोग आज ईएमआई के जरिए ही फोन खरीदने है। काफी लोग अपनी हर महीने की सैलरी से पैसा कटा कर मोबाइल को ईएमआई भरते है। हम पूरी उम्मीद करते है की आपको इस पोस्ट को पढ़ के पसंद आया। अगर आपको कोई भी doubt हो तो हमे पूछ सकते हो। कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तो और परिवार के साथ जरूर शेयर करना।
Benipatti namaste
I will and my stock market tomorrow y
The loungange is very hard to get