Emi से Laptop कैसे खरीदे ? खरीदे अपनी Dream Laptop EMI की मदद से

ecommerce 3530785 480

बर्तमान के आधुनिक समय में हमारे पास एक Laptop या Computer होना काफी जरूरी है। इस Device की मदद से हम काफी तरह की काम आसानी से कर सकते है। ज्यादातर काम आज केे समय में कंप्यूटर की धारा ही किया जाता हैै! सिर्फ ऑफिशियल कामों में ही नही बल्कि पर्सनल कामों के लिए भी इस device की जरूरत होती ही।

एक Student से लेकर नौकरी करने वाली इंसान के पास एक खुदका Laptop होना चाहिए! क्युकी इससे हमे Classes, Meetings आदि करने में सुविधा होती है। लेकिन एक लैपटॉप खरीदने के लिए हमे 30 से 40 हजार रूपए की खर्चा आता है। ये रकम एक ही बार में देना हर इंसान के लिए मुस्किल हो सकता है। इस पोस्ट में हम आपको EMI से लैपटॉप खरीदने की प्रकिया के वारे में बताएंगे। कृपया इस पोस्ट को अंतिम तक पढ़े।

और पढ़े~ EMI से मोबाइल कैसे खरीदे ?

Emi se laptop kaise kharide

दुकान से EMI पर लैपटॉप कैसे खरीदे?

लैपटॉप या कंप्यूटर की कंपनीज जैसे Hp, Lenovo, Dell, Asus जैसे लैपटॉप में आसानी से EMI मिल जाता है। बता दे की Emi से लैपटॉप खरीदना काफी आम बात है! इसके लिए आप किसी कंप्यूटर की दुकान में जा सकते हो। दुकान के लोग आपको Emi की पूरे formalities को कर देंगे जो एक घंटे के अंडर हो जाता है। अगर आप नौकरी करने वालेे इंसान हो तो आपको आसानी से ईएमआई पर लैपटॉप मिल जायेंगे। छोटा सा ammount एडवांस के रूप में देकर आप अपनी मन पसंद लैपटॉप को ले सकते हो।

दुकान से EMI पर लैपटॉप खरीदने के लिए इस दस्तावेजों की जरूरत हो सकती है:

• Pan Card/Aadhar Card

• Address Proof

• Educational Certificates

• बैंक स्टेटमेंट (last 6 month)

• अगर आप नौकरी करते हो तो उसकी सेलरी प्रूफ।

शॉपिंग वेबसाइट से Emi पर laptop कैसे खरीदे ?

आपकी जानकारी के लिए बता दू की जनप्रिय ईकॉमर्स वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart जैसे साइट में आप EMI पर लैपटॉप खरीद सकते हो। ऐसे वेबसाइट में आपको हर लैपटॉप में अलग अलग Emi की फैसिलिटीज और Offers देते है। किसी Season के समय ये कंपनियां काफी सस्ते दाम पर बेचते है। अगर आप सही समय पर खरीदेंगे तो आप काफी हद तक अपनी पैसा Save कर सकते हो। यहां पेमेंट करने के लिए आप अपनी डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हो। बता दे की कुछ डेबिट कार्डो में शॉपिंग करते वक्त discount दिया जाता है। इसलिए लैपटॉप को खरीदने से पहले आप अच्छी तरह से सभी ऑफर्स को देख लीजिएगा। सही समय पर खरीदने से आप काफी हद तक अपनी पैसे save कर सकते है।

वैसे तो शॉपिंग वेबसाइट से ईएमआई पर लैपटॉप खरीदने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड की जरूरत होती है। लेकिन कुछ वेबसाइट में आप बिना क्रेडिट कार्ड के भी ईएमआई ले सकते हो।

EMI से लैपटॉप लेने के फायदे:

• आपके पास कम पैसा होने के बाद भी आप अपनी Dream Laptop खरीद सकते हो।

• EMI की cost ज्यादा नहीं होती, इसलिए कोई भी ब्यक्ति इसे आसानी से ले सकता है।

• कुछ कंपनीज Zero Downpayment पर भी लैपटॉप देते है।

• ऑनलाइन ईएमआई लेने से आप घर बैठे लैपटॉप को खरीद सकते हो।

कुछ जरूरी बातें (You Should know):

दोस्तो जनरली देखा जाए तो ज्यादातर लैपटॉप Emi की repayment tenture 3 महीने से लेकर 36 महीने तक होती है। आप जितने ज्यादा समय के लिए ईएमआई लेंगी, उतने ही कम आपके आपके इंटरेस्ट लगेंगे। आज के समय के काफी retailers अपनी ग्राहकों को “No Cost Emi” की सुविधा देती है। इसमें आपको कोई Extra Charges देना नही पड़ता। बता दे की ये सुविधा सभी कंपनियों में नही मिलता, इसलिए लैपटॉप खरीदने से पहले आपको रिसर्च कर लेनी चाहिए।

EMI की payment कैसे करें?

अगर आप किसी सरकारी/प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हो तो आपकी हर महीने की सैलरी से कटा कर Emi या installment की पेमेंट कर सकते हो। अगर आप बिजनेस करते हो तो आप खुद से हर महीने Repayment कर सकते हो। जानकारी के लिए बता दे की आप चाहे तो जल्दी अपनी लैपटॉप की emi को भर सकते हो, इसके लिए आप एक ही बार में ज्यादा पैसा दे कर अपनी ईएमआई को खतम कर सकते हो।

और पढ़े ~ Bike की insurance कैसे करे ऑनलाइन ?

Conclusion:

दोस्तो emi से लैपटॉप खरीदने से पहले आपके पास एक Source of income होनी चाहिए। क्युकी अगर बाद में खाकर आप अपनी ईएमआई को नहीं भर पाएंगे तो आपको दिक्कत हो सकती है। इसलिए आपको सोच समझकर ही फैसला लेनी चाहिए।

आशा करते है की आपको हमारा पोस्ट पढ़ के पसंद आया। अगर आपको कोई भी doubt हो तो हमे कॉन्टेक्ट कर सकते है। इसी तरह की Loans, Insurance, finance आदि की पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट में आते रहे।

One thought on “Emi से Laptop कैसे खरीदे ? खरीदे अपनी Dream Laptop EMI की मदद से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *