Canara बैंक से business Loan कैसे ले? Apply For Canara Business Loan (2022)

IMG 20211231 232713

नमस्कार दोस्तो!

एक सफल बिजनेस करना काफी लोगो का सपना होता है ! किया आप भी खुदका business शुरू करके पैसा कमाना चाहते हो? आप जानते ही होंगे की एक Business शुरू करने के लिये हमे काफि पैसों की जरूरत होती हैं। बिना पैसों के हम कोई भी business शुरू नहीं कर सकते या काफी मुस्किल होता है। बहुत से लोग इसलिए खुदका business शुरू नहीं कर पाते क्यूँकि उनके पास अतिरिक्त पैसा नहीं होता। दोस्तो, अगर आप भी खुदका business शुरू करना चाहते हो तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। Canara बैंक आपके लिये ले आया है Canara Business Loan, जिसको लेकर आप आराम से अपना कोई भी Business शुरू कर सकते हो। इस पोस्ट मे हम आपको canara बैंक से business Loan लेने की पूरी प्रकिया के वारे मे बताएंगे।

Canara bank se business Loan kaise le

Canara बैंक से business Loan लेने की Eligibility:

• आपकी उम्र 20 साल से लेकर 50 साल के अंडर होनी चाहिये।

• आपकी बर्तमान की business 3 साल की होनी चाहिये।

• अगर आपकी business, trading और services के ऊपर हो तो Self Employed Individuals, Proprietors, partnership firms involved होनी चाहिये।

Read more- High School मार्कशीट पर loan कैसे ले?

Canara बैंक मे Business Loan कैसे ले:

दोस्तो Canara बैंक को भारत की सबसे बड़े बैंकों के साथ गिना जाता हैं। इस बैंक की branches भारत की लगभग हर शहर मे हैं। बर्तमान समय मे canara बैंक की 6089 branches उपलब्ध हैं।

Loan लेने के लिये आपकी घर की नजदीक ब्रांच मे जाइये और उहा की बैंक कर्मचारियों के साथ अपनी business plan की वारे मे बताइये। फिर वो लोग आपकी business को रिसर्च और analyse करेंगे। अगर आप Loan के लिये eligibile हो जाएंगे तो वो लोग आपकी लोन को verify कर देंगे। उसके बाद आपकी सारी documents बैंक मे submit कर दीजिये। Submit करने के कुछ दिन बाद ही आपको लोन मिल जाएंगे।

अगर आप लोन लेने की पूरी प्रकिया को ऑनलाइन ही करना चाहते हो तो वो भी आप कर सकते हो। इसके लिये आप canara bank की official वेबसाइट मे जाइये और अपनी Business Loan के लिये अप्लाई कर दीजिये। बता दे की कनाडा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट का नाम Canarabank.com है। यहां पे Visit करके आप लोन की ऑप्शन को देख सकेंगे।

किया किया दस्तावेजों की जरूरत होंगी:

• Pan Card/ Aadhar Card/ Voter Card.

• Address Proof.

• Proof of Business existance.

• बैंक स्टेटमेंट (last 6 महीने की)

• 3 साल पुराने Profit & lost स्टेटमेंट।

• 3 साल पुराने तक balance sheet.

Canara बैंक कितने समय के लिये business Loan प्रदान करते हैं:

दोस्तो कोई भी बैंक या कम्पनी एक perticular समय के लिये ही लोन प्रदान करते हैं। ठिक उसी तरह canara बैंक भी अपनी ग्राहकों के लिये 7 साल तक business लोन देते हैं। इस समय के अंडर आप उस लोन को डायरेक्ट या EMI के जरिये उस लोन को भर सकते हो।

Read More- Yes Bank से business Loan कैसे ले?

Canara बैंक business Loan schemes:

• कार्यशील पूंजी योजना
• निर्यात वित्त योजना
• समग्र आवश्यकता योजना
• पूंजी निवेश योजना
• सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी फंड। 

Canara Bank से loan लेने के फायदे:

• आपको कोई भी Collateral देने की जरूरत नहीं है अगर आपकी maximum loan की value 1 करोड की हैं।

• कनारा बैंक की interest rate बहुत ही कम हैं।

• आप 10 करोड तक business Loan ले सकते हो।

• बहुत ही कम समय मे आपको लोन मिल जाएगा।

Read More- SBI बैंक से Vehicle Loan कैसे ले?

Last few lines:

ज्यादातर बिजनेस में प्रॉफिट या मुनाफा आने लिए लिए थोड़ी समय लग सकती है। इसलिए शुरुवात के समय में थोड़ी patience के साथ काम करे। आपकी बिजनेस से आए प्रॉफिट से भी आप लोन को धीरे धीरे सुका सकते हैं। लोन चुकानेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे केे लिए आप हर महीनेे EMI दे सकते हो या फिर साल के अंतिम में भी आप पेमेंट कर सकते हो।

Conclusion:

दोस्तो Canara बैंक की खास बात ये है की अगर आपके पास canara बैंक की अकाउंट ना भी हो तो आपको लोन मिल जाएंगे। हजारों भारतीय लोग आज canara बैंक से business Loan ले क खुदका business स्टार्ट कर रहे हैं। आप भी इस लोन स्कीम का फायदा उठा सकते हो।

आशा करते हैं की आपको इस पोस्ट को पढ़के पसन्द आया। अगर आपको कुछ भी सवाल पूछनी है तो निचे कमेंट कर सकते हैं। इस पोस्ट को share करना ना भूलिएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *