दोस्तो insurance agent एक ऐसा ब्यक्ति है जो लोगो को insurance कराने मे मदद करते है और इसके बदले वो अच्छा खासा पैसा भी कमा लेता हैं। इस काम को करने के लिये कोई भी इन्वेस्टमेंट या फिर high एजुकेशन की जरूरत नहीं होती। इसके अलावा अगर आप स्टूडेंट हो या कही पर नौकरी कर रहे हो तो भी आप इसे side by side कर सकते हो। यहां आप जितना ज्यादा कस्टमर को imsurance की पॉलिसी दिला पाओगे, उतना ही ज्यादा आप पैसा कमा पाओगे।
इस पोस्ट मे हम आपको एक general insurance agent बनने के process के वारे मे बताएंगे। साथ मे ये भी बताएंगे की एक insurance agent कैसे पैसे कमा सकता हैं। कृपया इस पोस्ट को अंतिम तक पढ़े।
Table of Contents
किया है Generel Insurance Agent:
दोस्तो जैसा की हमने बताया एक insurance agent किसी insurance company के साथ काम करता हैं और लोगो को उस कम्पनी का services प्रदान करते हैं। ठिक उसी तरह general insurance agent भी वो इंसान होता हैं जो Non-Life insurance policies को provide करते हैं। जैसे की Bike insurance, Car insurance, Travel insurance, Health insurance आदि। इस तरह की policies लोगो की किसी दुर्घटना या दुर्भाग्यपूर्ण घटना की समय मे होने वाले खर्चा को बचाने मे मदद करता हैं।
किया किया Requirements हो सकती हैं:
• आपकी age (उम्र) कम से कम 18 साल की होनी चाहिये।
• आपके पास मिनिमम 10th pass Certificate होनी चाहिये।
• आपके पास Identity verification के लिये आधार कार्ड और होनी चाहिये।
कैसे बने General Insurance Agent:
दोस्तो, एक general insurance agent बनने से पहले आपको ये Decide करनी जरूरी है की आप कौनसी company या संस्था के साथ जुड़ने वाले हो। भारत मे बर्तमान के समय आपको काफि Insurance कम्पनी देखने को मिल जाएंगे। आप चाहे तो एक कम्पनी मे join कर सकते हो या फिर एक से अधिक कम्पनी मे भी join कर सकते हो।
मान लीजिये की आपने SBI के insurance agent बनना चाहते हो! तो सबसे पहले आप sbi के official वेबसाइट मे जाइये। यहाँ visit करके Become an Agent मे जाइये, फिर अपनी दस्तावेज़ों को देकर Apply कर दीजिये। आपकी जानकारी के लिये बता दु की आपको sbi एजेंट बनने के लिये एक exam भी देना पड़ता हैं। अगर आपने exam को पास कर लिया तो आपको ट्रेनिंग दि जाती हैं। फिर आप अपनी insurance agent की काम को शुरू कर सकते हो।
इसी तरह आप जो भी कम्पनी के साथ काम करना चाहते हो उहा apply करें। लगभग हर कम्पनी का joining process एक जैसा ही होता हैं। लेकिन हो सकता है की आपको कुछ कम्पनीज़ मे join होने के लिये exam देना ना भी पड़े। इसके वारे में अधिक जानने के लिए आप उस कंपनी के साथ संपर्क कर सकते हो।
Generel Insurance Agent कितना पैसा कमा सकते हैं:
किसी भी तरह की एक insurance agent की कोई निर्धारित सैलरी नहीं होता। वो कितना पैसा कमाएंगे ये इस बात पर निर्भर करता है की वो कौनसी कम्पनी के साथ काम कर रहे हैं और वो कितना काम कर पा रहे हैं। वैसे तो एक जेनरल insurance agent दो (2) तरह से पैसे कमाते हैं।
- Commision.
- Reward.
हर insurance company अपनी agents को पर per sale का एक commision देता हैं। यानि अगर आप किसीको एक insurance करवा देते हो तो आपको commision दिया जाता हैं। हलाकि ये commision rate समय समझ पर कम-ज्यादा भी होते रहते हैं।
Insurance एजेंट बन के दूसरे पैसे कमाने की जरिया है-Rewards। इसका मतलब अगर आप कम्पनी के लिये ज्यादा clients ले आ पाते हो तो आपको Rewards मिलते हैं। कुछ कम्पनी अपनी agents को Holiday Packages, Accesories भी प्रदान करते हैं।
Read More- बच्चो का Aadhar card kaise निकाले ?
Generel insurance agent बनने के फायदे:
• आपको किसीके निचे काम करने की जरूरत नहीं होती! यहाँ आप खुदके boss होते हो।
• आप घर बैठे Work From Home भी कर सकते हो।
• आप किसी और काम साथ भी इस business को part time कर सकते हो।
• आपको यहा zero investment की जरूरत होंगी! आपको सिर्फ एक स्मार्टफोन चाहिये।
• पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं होती, आप जितना ज्यादा काम करेंगे उतने ही ज्यादा पैसा कमा पाएंगे।
Last few lines:
आप जिस भी फील्ड के इंश्योरेंस एजेंट बनना चाहते हो, उस फील्ड की अच्छी खासी ज्ञान (knowledge) आपके पास होने चाहिए। एक कस्टमर उसी एजेंट के साथ deal करना पसंद करते है, जो अपनी फील्ड में experienced हो। आपके कस्टमर को अच्छे तरह से समझाने के लिए आपके खुदके पास ज्ञान होना काफी जरूरी है! इसी वजह insurance कंपनिया अपनी agents को घंटो तक ट्रेनिंग देती है, ताकि वो लोग अच्छी तरह से trained हो पाए। इसके वारे में अधिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए आप कुछ अच्छी किताबे पढ़ सकते हो।
Conclusion:
भारत मे Insurance industry आज काफि तेजी से Grow कर रही हैं। क्यूंकि Insurance करवाके रखना लोगो की जीवन मे बहुत जरूरी हो गया हैं। मान लीजिये किसीने उसके Car का Insurance करवाके रखा था, और एक दिन इसके गाड़ी चोरी या एक्सीडेंट हो गयी। तब उस ब्यक्ति को उसका insurance का पैसा मिल जाएगा।
आज आपने इस पोस्ट के जरिये सिखा की General insurance agent कैसे बनते हैं। अगर आपको कुछ भी पूछनी है तो हमे कॉनटेक्ट कर सकते हैं। इस पोस्ट को पढ़ने के लिये धन्यवाद।
Ss2
SBI