किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) कैसे बनवाएं? 2022 Guide in hindi

IMG 20220108 232353

नमस्कार दोस्तो! किया आप खेती करते हो और आप खेती करने के लिये KCC के धारा लोन प्राप्त करना चाहते हो?

इस पोस्ट मे हम आपको नया किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाते हैं और अगर आपके पास पुराना क्रेडिट कार्ड हैं तो उसकी लिमिट कैसे निर्णय होता है की वारे मे बताएंगे।

भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 मे किसानो के लिये PM किसान योजना की शुरूवात कि थी। इस योजना के तहत सिर्फ 4℅ के ब्याज पर आपको खेती करने के लिये लोन मिल सकता है। अगर आप भी PM किसान योजना का लाभ उठाना चाहते हो तो जल्दी से KCC (kisan Credit Card) को बनवा लीजिये।

Kisan credit card kaise banwaye

और पढ़िए~ Swadesh skill card कैसे अप्लाई करे ?

किया है किसान क्रेडिट कार्ड:

किसान क्रेडिट कार्ड नरेंद्र मोदी की धारा दिया गया एक स्कीम है! जिसके जरिये किसानों को खेती करने की कामो के लिये कर्ज दिया जाता हैं। इस स्कीम को पाने के लिये आपको एक कार्ड को बनाना पड़ता है, जिसे kisan Credit कार्ड कहते है। ये कार्ड बैंक की धारा जारी किया जाता है! जिनमे इन बैंकों की नाम सामिल है- को operative बैंक, सरकारी बैंक, इंडस्ट्रियल development बैंक ऑफ इंडिया, नेशनल पैमेंट corperation of इंडिया।

कौनसा ब्यक्ति किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है:

दोस्तो आपको बता दु की किसान क्रेडिट कार्ड को देश छोटे बड़े हर किसान बनवा सकता है। खेती करने वाले लोग, मछलीपालन और पशुपालन से जुड़ा कोई भी ब्यक्ति भी इस कार्ड के लिये पात्र हैं। इसके अलावा अगर कोई किसान किसी दूसरे की जमीन पर खेती करता है तो भी इसका लाभ उठा सकता हैं। इस कार्ड की elegibility की वारे मे बात करे तो आप भारतीय नागरिक होनी चाहिये और आपकी उम्र 18 साल से लेकर 75 साल की अंडर होनी चाहिये।

किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिये कौनसी दस्तावेजों की जरूरत होंगी:

• आधार कार्ड

• Voter ID card

• आपकी फोटोग्राफ

• कृषि जमीन के दस्तावेज

Read More- Voter Card कैसे निकाले?

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे (how to apply):

किसान क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन करने के लिये आप प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in) मे जाइये। यहां जाकर किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म को download करे! फिर उस फॉर्म मे अपनी जमीन से जूरी जानकारी, फसल के वारे मे अच्छी तरह से विवरण किजिये। अगर आपने किसी अन्य बैंक से कृषि loan नहीं लिया है, तो उसके वारे मे फॉर्म मे घोषणा करे। पूरी तरह से फॉर्म को fillup करने के बाद उसे अपनी नज़दीकी बैंक मे जमा/अप्लाई कर दीजिये। उसके बाद आपकी फॉर्म को वेरिफाई किया जाएगा और अगर सब कुछ सही हुआ तो आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए Eligible हो जायेंगे।

किसान क्रेडिट कार्ड की कितनी limit होती हैं:

दोस्तो किसान क्रेडिट कार्ड वाले लोगों की मन मे ये सवाल जरुर आयेंगे की इस कार्ड से कितनी amount तक loan मिलते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड की limit कितनी होगी ये बहुत सी बातो पर निर्भर करता हैं। जैसे की आप कौनसी फसल की खेती कर रहे हो, आपकी जमीनों की size किया हैं, Past मे आपने loan लिया हैं की नही आदि। Bank ही निर्णय करेंगे की आपको कितनी amount तक लोन मिल सकता है। हालाँकि इस कार्ड से बिना guarantee के maximum अमाउंट की वारे तो इसकी लिमिट 1,60,00 हैं। और अगर आप guarantee दे पाते हो तो आपको maximum 3 लाख रुपया तक मिलेगा।

Read More- मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे निकाले?

किशन क्रेडिट कार्ड बनवाने के फायदे:

• बहुत ही कम Doucuments की जरूरत होती है, आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं।

• किशान को एक क्रेडिट दिया जाता है, इससे आप atm machine से पैसा निकाल सकते है।

• अगर किसान का Payment history अच्छा होगा तो उसे ज्यादा benifits और higher credit limit दिया जाता है।

• 12 महीने का repayment period की सुविधा दिया जाता है।

Conclusion:

किसान क्रेडिट कार्ड के तहत आवेदन करने के 14 दिन के अंडर आपको loan मिल जाता हैं। जो भी लोग बिना बैंक जाये अप्लाई करना चाहते है वो लोग ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है। इसके लिये आप नज़दीकी CSC (common service center) मे जा सकते हो।

आशा करते है की आपको किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के वारे मे समझ आ सुकि हैं। अगर इस पोस्ट को पढ़के पसन्द आये तो कृपया इसे share करे।

और जानिये- बैंक के साथ मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *