शादी के लिए Loan कैसे ले ? SBI Marriage Loan लेने की प्रकिया

rings 2634929 480

इंसान की जिंदगी में शादी एक बहुत ही बड़ा त्यौहार है। लोग अपनी जीवन में एक ही बार शादी करते है इसलिए इसको धूम धाम से मनाते है। इतने बड़े त्यौहार को हम नजरंदाज भी नही कर सकते। ऐसे में शादी के समय लोगो की बहुत पैसों की जरूरत हो जाते है! शादी के लिए कपड़े खरीदने से लेकर लोगो को खाना खिलाने तक लाखो रूपये खर्चा हो जाती है। एक आम आदमी के लिए लाखो रुपए लाना इतना आसान बात नहीं है, सभी लोगो के बैंक खाते में इतना पैसा नही होता। लेकिन अब आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है! क्युकी एसबीआई (SBI) बैंक आपको दे रहा है शादी के लिए instant Personal laon। इसे लेकर आप अपनी शादी को सफलतापूर्ण से कर पाएंगे।

SBI कितना Amount का लोन देती है:

एक शादी की विभिन्न खर्चा दो देखते हुए देश की सबसे बड़ी बैंक State Bank Of India एसबीआई अपनी ग्राहकों 25 हजार से लेकर 20 लाख तक Loan Provide करती है। इन राशि के अंडर आप जितना चाहे उतना पैसा इस बैंक से ले सकते हो। हालाकी आपके monthly salary को देख कर भी आपकी लोन अमाउंट को तय किया जाता है।

Shadi ke liye loan kaise le

और जानिए ~ Sbi बैंक से vehicle loan कैसे ले ?

कौनसी दस्तावेजों की जरूरत होंगी:

• पान कार्ड / आधार कार्ड ।

• Voter id / Electricity bill

• अगर आप नौकरी करते हो तो उसकी सैलरी स्लिप।

• ITR / Form 16 ।

SBI बैंक में Marriage लोन कैसे अप्लाई करे?

SBI से Marriage लोन लेने की Eligibility की वारे में बात करे तो आप नौकरीपेशा ब्योक्ति होनी चाहिए , जिनके महीने की सैलरी कम से कम 15 हाजार की हो।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दू की sbi बैंक से Personal Loan लेना और Marriage loan लेना एक ही बात है ! आप अपनी मैरिज लोन को Personal loan के रूप में भी ले सकती है। बता दे की एसबीआई से पर्सनल लोन लेने की प्रकिया काफी आसान है।

MarriAge Loan लेने के लिए सबसे पहले आप Sbi बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में जाइए। वेबसाइट को ढूंढने के लिए आप गूगल में simply सर्च कीजिए “SBi Marriage/Personal loan”। तब ऊपर ही आपको Sbi.co.in नाम का वेबसाइट मिल जायेगा। वेबसाइट में visit करने बाद आप अपनी दस्तावेजों को दे कर लोन के लिए अप्लाई कर दीजिए।

अगर आपको ऑनलाइन लोन अप्लाई करने के परेशानी होती है, तो आप नजदीकी sbi बैंक में जाकर भी अप्लाई कर सकते हो।

और पढ़िए ~ Travel Loan कैसे मिलेगा ?

SBI कितने समय के लिए Marriage Loan देती है ?

कोई भी बैंक जब अपनी ग्राहकों को लोन provide करती है, तब वो एक निशित समय के लिए ही दिया जाता है। ठीक उसी तरह SBI बैंक भी अपनी ग्राहक को मैरिज लोन चुकाने के लिए 6 महीने से लेकर 60 महीने तक समय देती है।

एसबीआई बैंक से लोन लेने के फायदे:

• SBI देश की काफी trusted और सुरक्षित बैंक है, यहां से लोन लेने के बाद आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।

• अगर आपके पास SBI बैंक में सैलरीड अकाउंट नहीं है तो भी आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो।

• अन्य प्राइवेट बैंकों की तुलना में sbi की Loan fees काफी कम है।

• SBI लोन की Rate of interest rate भी काफी कम है।

और पढ़िए ~ Yes Bank से education लोन किसे ले?

Last few lines:

आपकी शादी में कितना पैसा खर्चा होगा, ये आपको पहले से ही प्लानिंग बना लेनी चाहिए। कितने budget में आप अपनी शादी को करना चाहते हो उतना अमाउंट का ही आपको लोन लेने चाहिए। वैसे तो sbi बैंक कस्टमर्स को 20 लाख तक लोन देती है। लेकिन आपको अपनी बजट के हिसाब से ही लोन अप्लाई करनी चाहिए। आप अपनी हैसियत के हिसाब से ही Loan लीजिएगा, ताकि बाद में जाकर लोन चुकाने में आपको दिक्कत ना हो।

इसके अलावा Retired व्यक्ति जिनका एसबीआई में पेंशन खाता है, वे अपने बच्चे की शादी के खर्च को पूरा करने के लिए एसबीआई पेंशन ऋण का लाभ उठा सकते हैं।

और पढ़े~ Jan Dhan Yojna खाता कैसे खोले?

Conclusion:

अब पैसों की कमी की वजह से आपकी शादी नहीं रुखनी चाहिए। एसबीआई बैंक की इस scheme को लेकर आप अपनी सपनो को पूरा कीजिए। लेकिन लोन लेने से पहले ये बात याद रखना की आपकी जरूरत के हिसाब से ही Loan Amount को लीजिए! ताकि बाद में उस लोन को वापस देते समय दिक्कत ना हो।

आशा करते है की आपको Sbi bank से Marriage लोन लेने की प्रकिया के वारे में ज्ञान मिल सुकी है। अगर आपको कुछ भी doubt हो तो हमे जरूर संपर्क करे।

और पढ़े~ Mobile से Loan कैसे ले?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *