SBI बैंक से पैसा कैसे निकाले? हिन्दी मे जानिये

istockphoto 1333781452 170667a

नमस्कार दोस्तो!

How To Withdraw Money From SBI Bank: इस पोस्ट मे हम आपको SBI बैंक से पैसे निकालने के वारे मे बताएंगे। नये लोग जब बैंक मे पैसों की लेन-देन करते है तब उनलोगो को बैंक की विभिन्न तरह की प्रकिया की वारे मे मालूम नहीं होता है। जैसे की बैंक मे visit करके पैसा कैसे निकाले, Atm मशीन से पैसा कैसे निकालते हैं आदि। अगर आपको भी जानना है की sbi की बैंक खाते से पैसा कैसे निकलते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट मे आये हो। आपसे अनुरोध् करेंगे की इस पोस्ट को मन लगा के अंतिम तक पढ़े! तभी आप अच्छी तरह से समझ पाएंगे।

Sbi bank से पैसा कैसे निकाले

SBI बैंक की वारे मे:

SBI का पुरा नाम State Bank of India है जो साल 1955 मे शुरू हुयी थी। ये एक public sector बैंक है जिसका branches पूरी दुनिया मे फैली हुयी हैं। Sbi भारत के बहुत ही पुराना और नंबर 1 बैंक माना जाता हैं। भारत की सबसे सुरक्षित बैंकों मे sbi बैंक के नाम जरूर आते है। लाखों लोग आँख बंद करके sbi बैंक मे यकीन करते हैं।

और जानिये~ Paypal से पैसे कैसे निकाले?

SBI बैंक से पैसा कैसे निकाले?

दोस्तो, बैंक से पैसा निकालने के लिये आपको कुछ प्रकिया से जाना परता है। दूसरे बैंकों की तरह sbi बैंक से भी पैसा निकालने का तरीका एक जैसा ही होता हैं। आपकी जानकारी के लिये बता दु की sbi बैंक से आप दो (2) तरह से पैसा निकाल सकते हो।

  1. Bank मे visit करके।
  2. Atm card की मदद से।

बैंक मे जब आप खाता खोलते हो तो बैंक की तरफ से आपको एक पासबुक दिया जाता हैं। इसमे आपके बैंक एकाउंट नंबर, ifsc code, आपकी परिषय आदि के वारे मे लिखा जाता हैं। अगर आप बैंक मे visit करके पैसा निकालने चाहते हो तो अपनी paasbook लेकर बैंक मे जाइये और बैंक की कर्मचारि से Withdraw form को मांगिये। उस फॉर्म मे आपके नाम, एकाउंट नंबर और आपको कितना पैसा निकालने है की वारे मे लिख कर submit कर दीजिये। फिर बैंक उस फॉर्म को verify करके आपको पैसा दे देगी।

अगर आप बैंक मे जाकर पैसा निकालने नहीं चाहते तो आप नज़दीकी SBI Atm मशीन मे जाकर भी पैसा निकाल सकते हो। लेकिन इसके लिये आपके पास बैंक से दिये गए ATM card होना जरूरी हैं। Atm मशीन से पैसा निकालने के लिये अपनी कार्ड को मशीन मे डालिये, फिर आपको अपनी atm pin को डालकर पैसा withdraw कर सकते हो। दोस्तो atm मशीन से पैसा निकालना बहुत ही आसान है, आप एक दिन मे इसे इस्तेमाल करना सिख जाओगे।

Chequebook से पैसा कैसे withdraw होता है:

दोस्तो काफि लोगो को chequebook से पैसा withdraw करने के वारे मे जानकारी नहीं है! लेकिन आपको बता दु की cheque से पैसा निकालना बहुत ही safe & secure माना जाता है। ये एक बैंक के धारा बनाये गये फॉर्म (document) होता है जिसको पैसा ट्रांसफर करने के साथ साथ बैंक से पैसा withdraw करने के लिये भी इस्तेमाल किया जाता हैं। हर chequebook के नीचे एक secret code होता है जिससे बैंक को पता चल जाता है की वो किस ब्यक्ति के नाम पर रेजिस्टर हैं।

ओर पढिए ~ डिमैट अकाउंट से पैसे कैसे निकाले ?

SBI बैंक की Atm से कितना पैसा निकाल सकते है?

हर एक बैंक मे एक दिन मे पैसा निकालने की एक लिमिट होती है। आप जितना चाहे उतना पैसा एक ही बार मे पैसा withdraw नहीं कर सकते। SBI बैंक अपनी ग्राहकों को दो तरह की ATM Card देती है। एक होता है Classis डेबिट कार्ड और दूसरा है Global डेबिट कार्ड। अगर आप classic डेबिट कार्ड से पैसा निकालना चाहते हो तो एक दिन मे 20,000 और global कार्ड से एक दिन मे 40,000 तक निकाल सकते हो।

पैसा निकालते समय कुछ जरूरी बातें:

पैसा निकालते समय आपको कुछ बातों का जरूर ख्याल रखनी चाहिये। जैसे की जब भी आप withdraw फॉर्म की मदद से पैसा निकालते हो तब आपको उस फॉर्म मे सही जानकारी देनी चाहिये। गलत जानकारी देने से आपको पैसा withdraw करने मे दिक्कत हो सकती है। ठिक उसी तरह atm मशीन मे भी आपको सही पिन नंबर डाले! अगर आप 3/4 बार गलत पिन डालते हो तो आपके एकाउंट बंध भी हो सकता हैं।

और पढ़े~ बैंक में बैलेंस कैसे चेक करे?

Conclusion:

इस पोस्ट को पढ़ने के लिये धनबाद! आशा करते है की आपको SBI बैंक से पैसा निकालने की प्रकिया के वारे मे ज्ञान मिल सुकि हैं। हर इंसान को इस तरह की basic financial बातो का जरूर जानना चाहिये, इन बातो को जान लेने से आपको बाद में कोई मुसीबत का सामना करना नही पड़ेगा। इसी तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिये हमारी वेबसाइट मे आते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *