दोस्तो किया आपने कभी visa card के वारे मे सुना हैं? अगर आपके पास बैंक खाता हैं तो आपके पास क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड जरूर होंगे। लेकिन आप इन लोकल काडों से अन्यो देशों मे payment करने मे इस्तेमाल नहीं कर सकते। इसके लिये आपको Visa Card की जरूरत होंगी। आपकी जानकारी के लिये बता दु की पूरी दुनिया मे सबसे ज्यादा international transection इस कार्ड (visa) को इस्तेमाल किया जाता हैं। इस पोस्ट मे हम आपको visa कार्ड के वारे मे बताएंगे, साथ मे ये भी बताएंगे की visa कार्ड कैसे बनाया या अप्लाई किया जाता हैं। तो चलिये इस पोस्ट को शुरू करते हैं।
Table of Contents
किया हैं visa card?
दोस्तो visa कार्ड एक ATM card की तरह ही होती हैं जिसकी मदद से आप international transection कर सकते हो। मान लीजिये आपने किसी दूसरे देश मे घूमने गये हो तो यहां आप अपनी नॉर्मल Atm कार्ड को इस्तेमाल नहीं कर सकते। तब हम सिर्फ visa कार्ड ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप अगर बाहर देश की किसी वेबसाइट मे शॉपिंग करना चाहते हो तब भी आप visa card को प्रयुग कर सकते हो।
Visa Card काफी प्रकार की होती हैं जैसे – Visa Classic, Visa Platinum, Visa Gold, Visa Signature आदि। आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी कार्ड के लिये अप्लाई कर सकते हो।
Visa Card बनवाने के लिये Eligibility किया होंगी:
दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दु की काफि बैंक और कम्पनीज visa card प्रदान करती हैं। इसलिए हर एक कम्पनी मे आपको अलग अलग requirements होती है। हालाँकि देखा जाये तो अधिकतर जगहों मे नॉर्मल डॉक्यूमेंट की ही जरूरत होती हैं जैसे की Identity Proof, Address Proof, आपकी फोटो आदि।
और पढ़े~ गूगल पे से पैसे कैसे भेजे?
Visa Card कैसे अप्लाई करे?
दोस्तो आपके पास जिसभी बैंक का खाता हैं, उसी बैंक मे आप visa card के लिये अप्लाई कर सकते हो। भारत की लगभग हर एक बैंक अपनी ग्राहकों को visa card बनवाने की सुबिधा देती हैं। कुछ बैंको मे special लोगो ही Visa कार्ड को provide किया जाता हैं। अगर वो बैंक आपको कार्ड provide नहीं कर रही है तो आप किसी अन्यो कम्पनी मे भी बनवा सकते हो।
अगर आप ऑफलाइन से बनवाने चाहते हो तो आपको बैंक मे जाकर visit करना पड़ेगा। अगर आप online बनवाने चाहते हो तो आप बैंक की official वेबसाइट मे जाइये और आप जिस भी Visa card को बनवाना चाहते हो, उसे अप्लाई कर दीजिये। अगर आप visa card के लिये eligible हो जाते हो तो आपको ये कार्ड मिल जाता हैं।
और पढ़े~ बैंक बैलेंस कैसे चेक करे?
Visa Card बनवाने के फायदे:
• जैसा की हमने पहले ही बताया Visa कार्ड की मदद से आप अन्यो देशों मे पैसा ट्रांसफेर् कर सकते हो।
• Visa कार्ड से शॉपिंग करने से आपको डिस्काउंट और reward भी मिलते हैं।
• Visa card से आप Airport मे सस्ते मे चीज़े खरीद सकते हो।
• काफि होटलों मे visa card से payment करने से discount दिया जाता हैं।
• Visa Card की fees ज्यादा नहीं होता हैं! यानी कोई भी इंसान इस कार्ड को बनवा सकते है।
और पढ़े~ स्टॉक मार्केट में long term investment कैसे करे?
कुछ जानने वाली बातें:
साल 1958 की 18 सेप्टेंबर् को visa कार्ड की शुरूआत हुयी थी। Dee Hock ने इस payment transection को बनाया था और अभी के समय मे अमेरिका की कैलिफोर्निया शहर मे इस कम्पनी की head quarter अबस्थित हैं। China की unionpay कम्पनी के बाद Visa card दुनिया की दूसरे सबसे बड़े payment organization हैं। लगभग 200 देशों मे visa card की facilities उपलब्ध है।
अगर आप Visa card को सही से इस्तेमाल कर पाए तो आप इसका काफी लाभ उठा सकते हो। ये कार्ड रहने से आपका जीवन काफी आसान हो जाता है।
Visa card की ट्रांजेक्शन में कितनी fees लगती है:
Visa card कस्टमर को प्रति महीने 8 (eight) free transection दिया जाता है। इनमे से 5 ट्रांजेक्शन उस बैंक में से होती है जहां से आपने कार्ड बनवाई है और बाकी 3 अन्य बैंक की ATM मैं परमिटेड होता है। उसके बाद कस्टमर को हर फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन में 20 rupees देना पड़ता है और non financial transaction में 8 rupees देना पड़ता है।
और पढ़िये- Voter Card कैसे निकाले?
Conclusion:
आज के समय मे लाखों लोगो के पास visa कार्ड उपलब्ध है। बता दे की 18 साल के कम उम्र के बच्चें भी Kids visa card बनवा सकते है।
हम पूरी उम्मीद करते हैं की आपको visa card बनवाने की प्रकिया के वारे मे ज्ञान मिल सुकि हैं। अगर आपके मन मे कुछ भी सवाल हो तो हम पूछ सकते हैं। आपकी कीमती समय दे कर इस पोस्ट को पढ़ने के लिये धन्यवाद।