SIP मे invest कैसे करे (2022) in hindi

mutual funds 6406534 340

नमस्कार दोस्तो!

अगर आप एक एसी इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म ढूंढ रहे हो जहा से आप लम्बे समय मे ज्यादा मुनाफा ले पायो! तो SIP Investment आपके लिये बेहतर जरिया बन सकता हैं। SIP मे निवेश करने वाले लोग आज अच्छा return ले रहे हैं। अगर आपको स्टॉक मार्केट के वारे मे ज्ञान नहीं हैं और आपको stocks को analyse करना नहीं आता तो SIP Investment आपके लिये अच्छा option है। बता दे की एक गरीब इंसान से लेकर अमीर इंसान तक के लिए suitable Sip Schemes उपलब्ध होता है।

इस पोस्ट मे हम आपको SIP मे निवेश करने की वारे मे पूरी ज्ञान देंगे। साथ मे ये भी बतायेंगे की आप कैसे SIP मे निवेश करना शुरू कर सकते हो। कृपया इस पोस्ट को मन लगाकर पढ़े।

SIP मे कैसे invest करे

किया है SIP (what is SIP):

दोस्तो sip का पुरा नाम Systematic Investment Plan हैं। इसकी नाम से ही पता चलता की यहा systematic तरीके से आपका पैसा invest होगा। इस इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म मे आपको हर महीने एक छोटी सी रकम देनी होती हैं, जिन्हे बाद मे जाकर आप मोती रकम प्राप्त कर सकते हो। आप बहुत कम risk और कम पैसों के साथ SIP मे इन्वेस्ट कर सकते हो।

SIP एक तरह की mutual fund/स्टॉक मार्केट होता हैं जहा आपकी पैसों को experts की धारा systematically निवेश किया जाता हैं। SIP मे इन्वेस्टमेंट date, amount और period पहले से ही निर्धारित होता हैं। कोई भी निवेेशक SIP की मदद से शेयर मार्केट, mutual fund, गोल्ड ETF मे निवेश कर सकता हैं। निवेश का अंतराल हर दिन, हर सप्ताह, महीने या फिर हर साल हो सकता हैं।

Features of SIP:

• आप जब भी चाहे Sip मे निवेश हुया पैसा निकाल सकते हो।

• यहा कोई fixed tenure नहीं होता। यानी आप अपनी sip के निर्धारित समय खतम हो जाने के बाद भी उसे लम्बे समय के लिये ले जा सकते हो।

• आप perpetual SIP भी कर सकते हो, जहा पे कोई end time नहीं होता।

• SIP की amount को increase या decrease भी किया जा सकता हैं।

• Tenure खतम होने के बाद आप जब चाहे अपनी पौसो को partially या fully withdraw कर सकते हैं।

SIP मे कैसे invest करे:

दोस्तो किसी भी तरह की sip मे invest करने के लिये आपको वो sip खरीदना पड़ेगा। आपकी जानकारी के लिये बता दु की sip आप दो (2) तरीको से खरीद सकते हो:-

  1. Regular Plan
  2. Direct Plan

जब आप किसी broker के जरिये sip खरीदते हो तो उसे Regular Plan कहते हैं। इस माध्यम मे broker आपको sip खरीदने मे मदद करती हैं और वो एक middle man की तरह काम करती हैं। भारत मे बर्तमान काफि जनप्रिय brokers है जिसे आप choose कर सकते हो। जैसे की zerodha, upstox, motilal oswal आदि। यहां पे आप आसानी से अपनी अकाउंट बनाकर इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हो।

अगर आप चाहते हो की बिना broker से sip खरीदे, तो आप direct भी AMC से sip खरीद सकते हो। इस प्रकिया से खरीदने के सबसे बड़ा फायदा ये है की आपको की broker charged देनी नहीं पड़ती। मगर direct plan मे आपको कोई advice देने वाला नहीं होता, यहां आपको सभी काम खुद ही करना पड़ेगा। अगर आपको इस मामले में ज्ञान और experience है तो आप इस प्रकिया को कर सकते हो।

और पढ़िये- IPO मे कैसे invest करे?

SIP मे Invest करने के फायदे:

• SIP से आप easy और flexible तरीको से इन्वेस्ट कर सकते हैं।

• SIP मे 500 रुपये प्रति महीने से भी शुरू किया जा सकता हैं।

• नौकरी करने वाले लोगो के लिये SIP बहुत ही बढियां option हैं! क्युकी वो लोग हर महीने की सैलरी से एक छोटा अमाउंट sip मे डाल सकते हैं।

• Sip इन्वेस्टमेंट के जरिये आप power of compounding का फायदा ले सकते हो।

• स्टॉक मार्केट की तरह sip मे price की ज्यादा हलचल नहीं होती, इसलिए यहाँ आपके पैसा डूबने की बहुत ही कम संभव होती हैं।

SIP Returns Calculate कैसे करे:

आपकी धारा इन्वेस्ट करी SIP की रिटर्न को calculate करने के लिए आप विभिन्न Online tool को इस्तेमाल कर सकते हो। अगर आप गूगल में जाओगे तो आपको sip calculate करने की काफी वेबसाइट्स भी मिल जायेंगे। जनप्रिय वेबसाइट जैसे की Grow.in , Scripbox.com आदि में Sip calculate किया जा सकता है।

आपको जान लेनी चाहिये:

दोस्तो आपकी financial decisions को Decipline करने के लिये SIP बेहतरीन जरिया होगा। आपको sip मे इन्वेस्ट करते समय patience रखना बहुत ही जरूरी हैं। क्युकी SIP लम्बे समय के लिये किया जाता हैं। सही समय में sip हमे काफी बढ़िया प्रॉफिट दे सकता है।

SIP की मार्केट up-down होते रहते हैं इसलिए अगर कभी मार्केट डाउन भी हुये तो आपको डरना नहीं चाहिये। आपको हमेशा dicipline होकर ही काम करना चाहिये, तभी आप लम्बे समय तक मुनाफा कमा पायोगे। इसके अलावा इस मार्केट से पैसा कमाने के लिए आपको सही sip भी select करना जरूरी है।

Conclusion:

एक mutual fund या SIP को fund manager धारा कंट्रोल किया जाता हैं, जिन्हे मार्केट मे 10 / 15 साल की experinece होती है। अगर आप हर महीने एक हजार रुपया भी निवेश करते हो तो 5 साल बाद SIP मे वो amount बहुत ही बड़ा हो जाता हैं।

दोस्तो आखरी मे यही बोलूंगा की किसी भी तरह की investment करने से पहले आपको अच्छी तरह से plan बना लेनी चाहिये। बिना सोचे समझे किये जाने वाले investing से हमे बाद मे नुकसान हो सकती हैं।

तो इस पोस्ट को पढ़के आपको कैसा लगा? ऐसा ही जबरदस्त financial article’s को पढ़ने के लिये हमारी वेबसाइट मे दुबारा जरूर आईयेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *