How to make money daily from stock market: आपने कभी न कभी Stock market के वारे में जरूर सुना होगा। पैसा निवेश करने के लिए स्टॉक मार्केट काफी जनप्रिय प्लेटफार्म है। कुछ लोग यहां लंबे समय के लिए अपना पैसा invest करते है और कुछ लोग यहां कम समय में profit करने के लिए पैसा निवेश करते है।
काफी लोगो का सवाल होता है की क्या स्टॉक मार्केट से हर रोज पैसा कमाया जा सकता है. आपको बता दू की ऐसा बिल्कुल Possible हैं ! आज के इस पोस्ट में हम आपको stock market से हर रोज पैसा कमाने के वारे में कुछ tips देंगे, जिसे जान के आप भी हर रोज पैसा income कर पाएंगे। आपसे अनुरूध है की इस पोस्ट को अंतिम तक पढ़े।
Table of Contents
About Stock market:
स्टॉक मार्केट एक प्लेटफार्म है जहां हजारों कंपनियों की Stocks या shares उपलब्ध होते है। यहां से कोई भी इंसान अपनी demat account खोल के Shares को Buy और Sell कर सकते है। हर एक Shares की एक कीमत होती है जो हर रोज कम या ज्यादा होते रहते है। अगर आप कोई भी Share खरीदते हो तो वो आपकी Demat account में सुरक्षित रहते है। भारत देश में ये मार्केट Monday से लेकर Friday तक और सुभा 9 A.M से लेकर 3.30 P.M तक Open होती है। अगर आप यहां से कोई भी Shares को खरीदना या बेचना चाहते हो तो आपको भी इसी समय के अंडर काम करना होगा।
Also Know- Best Stocks in US for long term investment?
India की कुछ Broker कंपनियों के नाम:
• Zerodha
• 5Paisa
• Upstox
• Grow
• Motilal Oswal
ऊपर दिए गए हर एक कंपनी के खुदके वेबसाइट और App उपलब्ध है। Playstore में आपको हर एक कंपनी की App मिल जायेंगे। आप कोई भी App को डाउनलोड करके अपनी अकाउंट खोल सकते हो और उसके बाद स्टॉक मार्केट में अपनी journey शुरू कर सकते हो।
Stock Market से हर रोज पैसा कैसे कमाए:
स्टॉक मार्केट से पैसा इनकम करने का तरीका बिल्कुल simple है! आपको Shares कम दाम में खरीद कर ज्यादा दाम में बेचना होता हैं। हम आपको स्टॉक मार्केट से हर रोज पैसा कमाने के २ तरीका बताएंगे।
1.Option Trading:-
Stock market से एक ही दिन में अधिक पैसा इनकम करने के लिए Option Trading सबसे जनप्रिय विकल्प है। Option trading करने के लिए आप Nifty 50 या Bank Nifty का विकल्प सुन सकते हो। ऑप्शन ट्रेडिंग में आपको बताना होता है की मार्केट आज ऊपर जायेगी या नीचे आयेगी। अगर आपको लगता है की मार्केट आज ऊपर जायेगी तो आपको Call ऑप्शन को चुनना होता है और नीचे जाने की ऑप्शन को Put कहते है। आपको Screen में ही Call और Put की button को देखने मिल जायेगा। यहां आप ट्रेडिंग करके काफी कम समय में पैसा कमा सकते हो।
2.Stock Day Trading:-
Stock day trading में आपको कोई भी स्टॉक को एक ही दिन के अंडर खरीद के बेचना होता है। Stock trading में आपको broker company की तरफ से पैसा उधार भी दिया जाता है, जिससे आप कम पैसों में ही अधिक Trading कर सकते हो। मान लीजिए आपके पास 10 हजार रुपया है तो आप 10% की उधर लेकर 20 हजार रुपए का Trading कर सकते हो। Stock Day Trading में आपको कोई भी एक अच्छा Shares को pick करके उसमे Trading करके हर रोज पैसा कमा सकते हो। लेकिन आपको बता दू की यहां काफी Risk भी होता है, क्युकी अगर आपके धारा Trading किया Share अगर आपके बिपरित दिशा में जाता है तो आपको Loss भी हो सकता है।
You should Know (आपको जान लेनी चाहिए)
दोस्तो यह बात सही है की आप आप्शन ट्रेडिंग और स्टॉक ट्रेडिंग करके रोजाना पैसा इनकम कर सकते हो। काफी लोग इन दोनो तरीको से हर रोज स्टॉक मार्केट से प्रॉफिट करते है। लेकिन आपको यह बात जान लेनी चाहिए की इन दो तरीको से काफी लोग पैसा loss भी करते है क्युकी स्टॉक मार्केट काफी risky platform है। अगर आप बिना ज्ञान (knowledge) और experience के साथ अपना पैसा निवेश करोगे तो आपको नुकसान भी हो सकता है। इसलिए हम आपको यह सलाह देंगे की आप पहले इस मार्केट को सीखिए और शुरुवात में कम पैसों के साथ निवेश कीजिए।
Also Know- Bitcoin से पैसा कैसे निकाले?
Conclusion:
स्टॉक मार्केट से हर रोज पैसा कमाना या प्रॉफिट करना इतना आसान नहीं है, इसके लिए आपको काफी सीखना पड़ेगा। अगर आप समय देकर इस मार्केट में काम करेंगे तो आप भी पैसा इनकम कर सकते हो। स्टॉक market के वारे में अधिक जानने के लिए आप किताब पढ़ सकते और इसके अलावा YouTube, Google से भी ज्ञान प्राप्त कर सकते है।
आशा करते है की आपको ऊपर दिए गए लेख के पढ़ के पसंद आया। अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो हमे पूछ सकते है, हम आपको जरूर मदद करेंगे।
Loan sahiye muje argent
Food
Food
Food
My salf
My salf