Groww App में Invest कैसे करे in hindi

iphone 410324 480

भारत देश में वर्तमान के समय Groww नाम का कंपनी काफी तेजी से जनप्रिय होते जा रहे। लाखो लोग आज के समय इस कंपनी की Application में अपनी पैसा निवेश कर रहे है। Groww एप्लीकेशन में Mutual funds और Stocks आसानी से खरीदा जा सकता है। यहां पे अकाउंट खोलना भी काफी आसान है, App को डाउनलोड करके ही आप अपनी खाता खोल सकते हो। अगर आप भी यहाँ अपनी पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते हो तो आप बिल्कुल सही पोस्ट में आए हो। इस लेख के जरिए हम आपको ग्रो में निवेश करने की पूरी प्रकिया के वारे में विस्तार से बताएंगे।

Groww app mein invest kaise kare

किया है Groww?

Groww एक investing platform है जहां से आप Stocks और mutual funds खरीद सकते हो। इस कंपनी की शुरुवात साल 2016 से शुरू हुई थी और इसकी headquarter ऑफिस बंगलौर में है। शुरुवात के समय यहां सिर्फ mutual funds खरीदे जा सकता था, लेकिन 2020 से यहां Stocks selling का servicing भी शुरू हुई। Groww एप्लीकेशन में इसकी services Free में दिया जाता है। यहां आप ऑनलाइन ही अपना demat account खोलके Stocks को buy और sell कर सकते हो।

और पढ़े~ Stock Market में Long Term invest कैसे करे?

Groww में Account कैसे खोले?

Step 1- palystore से Groww App को डाउनलोड कीजिए।

Step 2- अपनी नाम, Phone no, email आदि देकर अपनी अकाउंट को वेरिफाई कीजिए।

Step 3- KYC verify करने के लिए अपनी PAN Card, Income proof आदि de सकते हो।

Step 4- आखरी में अपनी E Signature देना होगा। उसके बाद आपकी अकाउंट investing करने के लिए ready हो जायेगा।

Groww App में invest कैसे करें:

Groww App में निवेश करना काफी आसान है। सबसे पहले आप इस App मे अपनी पैसा जमा कीजिए। पैसा Add करने के लिए आप Gpay या Bank Transfer भी कर सकते हो।

आपकी जानकारी के लिए बता दू की Stocks में Mutual funds से ज्यादा risky होता है। क्युकी stocks की Volatality mutual fund से ज्यादा होती है। अगर आपके पास सही ज्ञान है तो आप risk लेकर stocks खरीद सकते हो लेकिन अगर आप रिस्क नहीं लेना चाहते तो आप mutual funds में निवेश कर सकते हो।

जब आप App को खोलेंगे तब आपको इसकी dashboard में ही Stocks और Mutual Funds का ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इसके अलावा वर्तमान के समय में Top Gainers और Top Lossers का stocks को देखने का ऑप्शन भी एप्लीकेशन में दिया है। Dashboard में आप अपनी Fav स्टॉक List को भी देख सकते हो! अगर किसी स्टॉक को आप हर रोज देखते रहना चाहता हो तो अपनी Fav list में add कर सकते हो।

स्टॉक को खरीदने के बाद वो स्टॉक डायरेक्ट आपकी demat account पर जमा हो जाती है। अगर वो स्टॉक आप Sell करना चाहते हो तो मार्केट खोलने के समय उसे आसानी से बेच सकते हो। Sell होने के बाद पैसा automatically आपकी groww की अकाउंट में जमा हो जाती है। आप जब चाहे अपनी पैसे को withdraw कर सकते हो ! बता दे की 24 घंटे के अंडर withdraw किया हुए पैसा आपकी बैंक खाते पे आ जाती है।

Features & Benefits:

• Gorww एक simple और Easy to use App हैं।

• यहां पे instant अकाउंट opening होती है।

• ये App बिल्कुल Safe & Secure हैं।

• One click में order placement होता हैं।

• यहां Customer care के साथ Chat करने का ऑप्शन होता है।

Also Know- Bitcoin से पैसा कैसे निकाले?

Groww में Invest करके पैसा कैसे कमाए?

बता दे की ग्रो में पैसा निवेश करके आप काफी पैसा कमा सकते हो। अच्छे stock को खरीदके आप Long Term में अपनी पैसे को दुगना कर सकते हो। इसके अलावा इस एप्लीकेशन में Intraday ट्रेडिंग का भी ऑप्शन है ! अगर आप ट्रेडिंग करना जानते हो तो आप हर रोज पैसा कमा सकते हो। Groww अपनी कस्टमर्स को Loan भी देते है ! लेकिन हम आपको सही ज्ञान प्राप्त लेने के बाद ही ट्रेडिंग करने की सलाह देंगे। इन सबके अलावा Groww में Refer & Earn का भी ऑप्शन है, आप अपनी दोस्तो को ये App refer करके भी पैसा कमा सकते हो।

Groww App Charges:

जैसा की हमने पहले ही बताया groww मैं अकाउंट खोलना बिल्कुल भी Free है। यहां पे आपको कोई Demat charges, GST, regulatory charges देना नही पड़ता। इसके अलावा Groww मे mutual funds खरीदने के लिए भी कोई charges नहीं लगती। यहां सिर्फ Stocks ब्रोकरेज charges लगती है। यानी Equity Delivery & Intraday में Rs 20 का ब्रोकर चार्जेस लगती है।

और पढ़े~ Upstox से पैसे कैसे कमाए?

Conclusion:

अभी के समय में Groww कंपनी अपनी App को बेहतर और नया features डालने की कोशिश कर रहे है। जानकारी के लिए बता दे की प्लेटोर में इस App को काफी High rated दिया गया है। Playstore में अभी तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने इस App को डाउनलोड कर चुका हैं।

आशा करते है की आपको Groww App में निवेश करने की पूरी प्रकिया के वारे में ज्ञान मिल सुका है। अगर आपको कोई भी सवाल पूछना है तो हमे संपर्क कर सकते है।

FAQ:

Q. किया Groww में IPO खरीदा जा सकते है?

Ans- जी नहीं ! अभी के समय में आप Groww App से IPO नहीं खरीद सकते।

Q. किया Groww Sebi में registered हैं?

Ans- जी हां ! Groww Sebi के अंडर रजिस्टर है और ये NSE & BSE का भी m ember हैं। इस पोस्ट को पढ़के अच्छा लगा तो जरूर share करना।

Q. किया Groww में trading किया जा सकता है?

Ans- जी हा ! आप groww में Intraday trading किया जा सकता है।

One thought on “Groww App में Invest कैसे करे in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *