Mobile से ऑनलाइन Loan कैसे ले? ऑनलाइन लोन देने वाले कंपनी

house 6971496 480

पैसों की जरूरत इंसान को कब पड़ जाए कोई नही जानता! जरूरत पड़ने पर अगर हमारे पास पैसे नहीं होते तो हमे मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे वक्त में हम Loan लेने के वारे में सोचते है ! आज के समय में Loan पाना काफी आसान हो गया है। अब आपको Loan के लिए बैंक में जाकर चक्कर काटने की जरूरत नही है। अब आप घर बैठे ही अपनी मोबाइल से लाखो रुपए की Loan online ही प्राप्त कर सकते है। लोन या उधार देने वाली कंपनी आज के समय ऑनलाइन ही Loan देती है।

तो आप भी अगर अपनी मोबाइल से ही ऑनलाइन Loan लेना चाहते हो तो आप सही पोस्ट में आए हो। इस पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन Loan देने वाले 3 (तीन) genuine कंपनीज के वारे में बताएंगे, जहां से आप Instant Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकते हो।

Mobile se loan kaise le

मोबाइल से online Loan कैसे मिलते है:

अगर आपके पास इंटरनेट और मोबाइल उपलब्ध है तो आप आसानी से लोन देने वाले apps को इंस्टॉल करके Loan पा सकते हो। वर्तमान के समय में भारत में इसी बहुत कंपनी है जो लोगो को ऑनलाइन के जरिए है ब्याज पर लोन provide करती है। यहां से लोन पाना काफी आसान है! आपको सिर्फ अपनी दस्तावेजों को देकर वेरिफाई करना होता है। वैसे तो मार्केट में ऑनलाइन Loan देने वाली काफी Apps या कंपनीज उपलब्ध है। लेकिन हमने यहां 3 कंपनियों के नाम बताया है जो काफी trusted कंपनीज है। यहां आपको सिर्फ अपनी दस्तावेजों को देकर Verify करना पड़ता है, उसके बाद तुरंत आपके बैंक खाते में पैसा Receive हो जाते है।

और पढ़े~ SBI bank से Vehicle Loan कैसे ले?

Loan देने वाली Apps के नाम:

1. Mpokket:-

ये एप्लीकेशन खासकर के Students के लिए बनाया गया था, जिससे विद्यार्थी अपने education expenses या पॉकेट money के लिए छोटा अमाउंट का Loan ले सके। इस App से आप 500 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक Loan ले सकते हो। यहां से आप quick instant loan पा सकते हो, इसके अलावा इसकी interest rate भी काफी कम है।

प्लेस्टोर में अभी तक 7 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने Mpokket को डाउनलोड कर सुका है। इसकी रेटिंग की वारे में बात करे तो प्लेस्टार में 4 star रेटिंग मिला है। अगर आपको भी instant पैसों की जरूरत है तो इस App को Try कर सकते हो। ये App लोन चुकाने के लिए आपको 1 महीने से लेकर 3 महीने तक की समय देती है।

Documents– Aadhar Card, Education Certificates.

2. Navi:-

दोस्तो अगर आपको ज्यादा मात्रा में पैसों की जरूरत है तो आप Navi instant Loan App से Loan ले सकते हो। बता दे की यहां से आप 5 लाख तक Personal loan और 1.5 करोड़ तक Home Loan ले सकते हो। ये एक भारतीय कंपनी है जिसका पूरा नाम Navi Finserv Private Limited हैं। ये कंपनी साल 2020 से शुरू हुई थी और आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये कंपनी NBFC के धारा रजिस्टर है।

Navi अपने कस्टमर्स को लोन चुकाने के लिए 3 से लेकर 36 महीने तक समय देती है। इसकी interest rate की वारे में बात तो सालाना 12 से लेकर 36 प्रतिशत होती है।यहां से लोन लोन पाने के लिए पहले आपको KYC देकर Verify करना होगा! अगर आप eligible हो जाते हो तो तुरंत ही आपके बैंक खाते में लोन की राशि मिल जाते है।

Documents– Pan Card/Aadhar Card, Sallery Proof, Education Certificate.

3. Dhani:-

हमारी लिस्ट में Personal Loan देने वाली तीसरी App का नाम है Dhani. बता दे की लोन देने के मामले में ये भी एक जनप्रिय और trusted कंपनी है। अगर आपकी उम्र 21 साल के हो सुके है और आपके पास यदि Pan card और एड्रेस प्रूफ के documents उपलब्ध है तो आप आसानी से लोन के लिए Apply कर सकते हो। यहां पे आप 1 हजार से लेकर 15 हजार तक लोन ले सकते हो।

Dhani एप्लीकेशन में इंटरेस्ट रेट P.A 13.99 का लगता है और लोन Repay करने के लिए आपको मैक्सिमम 2 साल का समय दिया जाता है। इस App की खास बात यह है की यहां से आप शॉपिंग भी कर सकते है ! विभिन्न प्रकार की Ecommerce products यहां पर उपलब्ध है।

ओर पढ़े~ LIC से Loan कैसे मिलता है?

Loan लेते वक्त ध्यान रखने वाली बातें:

जब भी ऑनलाइन लोन Apps की बात आती है तब काफी फर्जी Apps लोन देने की बात पर आपकी Details ले लेती है लेकिन वो आपको कोई भी Loan नहीं देती। इसके अलावा कुछ Apps आपको Loan तो दे देती है लेकिन बाद में जाकर वो Apps काफी ज्यादा ब्याज लेती है। आपसे अनुरुद्ध है की किसी भी एप से लोन लेने से पहले उसकी बारे में जरूर Research कर लीजिएगा।

Loan देने वाली हर App या कंपनी एक निशित समय के लिए ही लोन देते है। उस समय से पहले आपको लोन को पैसे को ब्याज के साथ वापस Repay करना होगा। अगर आप उस समय से पहले नही चुका पाते हो तो हर दिन (per day) आपसे extra charges लिया जाएगा। इसलिए सही समय में Loan को repay करने की कोशिश कीजिएगा।

ओर पढ़े~ Travel Loan कैसे ले?

Conclusion:

अगर आपको कभी भी Instant पैसों की जरूरत पड़े तो आप ऊपर दिए गए 3 कंपनियों से Loan पा सकते हो। यहां पूरी प्रकिया को आप अपनी मोबाइल से कर सकते हो ! आपको बाहर जाकर कही पे भी ऑफलाइन काम करने की जरूरत नही है। Loan अप्लाई करने के बाद तुरंत ही आपके बैंक खाते में पैसा मिल जाता है

आशा करते है की आपको ऊपर दिए गए लेख को पढ़ के काफी ज्ञान मिल सुका है। इस पोस्ट को अपनी दोस्तो के साथ जरूर शेयर करना।

Note: हम यहां किसी भी कंपनियों को प्रमोट नही कर रही है। ऊपर दिए गई कंपनी काफी जनप्रिय है, इसलिए हमने यहां इस पोस्ट में बताया है।

और पढ़े~ Upstox से पैसे कैसे कमाए?

FAQ:

Q. किया Online Apps लोन देती है?

Ans- जी हा ! कुछ Apps ऑनलाइन Loan देती है।

Q. किया ऑनलाइन ऐप्स बिना ब्याज पर लोन देती है?

Ans- जी नहीं ! कोई भी Apps बिना ब्याज पर लोन नहीं देती।

Q. किया बिना documents के loan मिलता है?

Ans- जी नहीं ! बिना documents के आपको Loan नहीं मिलेगा।

21 thoughts on “Mobile से ऑनलाइन Loan कैसे ले? ऑनलाइन लोन देने वाले कंपनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *