आज के दिन महंगाई के साथ साथ हॉस्पिटलों की खर्चा भी बढ़ते जा रहे है ! प्राइवेट हॉस्पिटलों की fees इतने बढ़ गए है की, किसी बड़े बीमारी या operation करने के लिए हमे लाखो रुपए की खर्चा हो जाती है। एक गरीब या आम आदमी के लिए इतना पैसा मेडिकल में देने के आसान नहीं होता। ऐसे में हमे अगर कोई बड़ी बीमारी हो गई तो हमे मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है! क्युकी बीमार कभी भी बता के नही आती। लेकिन अब आपको इस बात के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्युकी अभी के समय में भारत के ज्यादातर बैंक Medical loan प्रदान करते है।
इस पोस्ट में हम आपको बैंक से मेडिकल लोन लेने की वारे में बताएंगे। अब आपको कोई भी बीमारी की इलाज के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। कृपया इस पोस्ट को अंतिम तक पढ़े।
Table of Contents
Medical Loan किया है
हॉस्पिटल या Medical मे इलाज करने के लिए जो loan लिया जाता है, उसीको मेडिकल लोन कहा जाता है। किसी बीमारी को ठीक करने के लिए या किसी बड़े ऑपरेशन को करने में काफी पैसे की जरूरत होती है। इसलिए लोग बैंक से मेडिकल लोन लेते है, ये दूसरे Loans की तरह ही है जहा आपको बाद में इंटरेस्ट के साथ पैसा वापस करना होता है।
अगर आपके परिवार में से किसीको गंभीर बीमारी हो गई है और आपके पास कोई Medical Insurance Policy नही है तो आपको मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। बैंक में ज्यादा पैसा एक साथ ना होने से आप loan लेकर ही अपनी मुसीबत का solution पा सकते हो।
और पढ़े~ how to check bank balance?
मेडिकल लोन लेने के लिए कौनसी दस्तावेजों की जरूरत हो सकती है?
• Identity Proof
• Income Proof
• Bank statement
• Address Proof
• आपकी Photos आदि।
बैंक से मेडिकल लोन कैसे प्राप्त करे?
आज के समय में आप भारत के लगभग सभी बैंको से मेडिकल लोन ले सकते हो। अगर कोई बैंक में मेडिकल लोन की कोई सुविधा नहीं है तो आप पर्सनल लोन के रूप में भी अप्लाई कर सकते हो। देश की सभी छोटे बड़े बैंक अपनी ग्राहकों को पर्सनल लोन लेने की सुविधा देती है। अगर आपके पास लोन को वापस करने की क्षमता है तो बैंक आपको आसानी से लोन provide कर देंगे।
देश की सबसे बड़ी बैंक Sbi से अगर आप लोन लेना चाहते हो तो आप sbi की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर लोन अप्लाई कर सकते हो। Sbi बैंक अपनी ग्राहकों को 5 लाख तक Emergency Loan प्रदान करते है। इस बैंक की सबसे बेहतरीन बात ये है की अगर आप आज लोन के लिए अप्लाई करते हो तो इसकी emi अगले 6 महीने के बाद शुरू होंगी।
मेडिकल लोन देने वाली कुछ जनप्रिय बैंक और कंपनीज :
• Sbi बैंक
• Tata Capital
• Moneytap
• Indiabulls Dhani (medical loan)
(बता दे की हम किसी भी बैंक या कंपनी को प्रमोट नही कर रहे है। ऊपर दिए गए कंपनीज काफी जनप्रिय है, इसलिए यहां बताया जा रहा है)
और पढ़ें~ LIC से लोन कैसे मिलता है?
कितना interest लगेगा?
दोस्तो बैंक से लोन लेने के बाद कितना इंटरेस्ट लगेगा ये बहुत बातों के ऊपर निर्भर करते है। जैसे की आप कौनसी बैंक से लोन ले रहे हो, आप कितने समय के लिए लोन ले रहे हो आदि। इसके अलावा आपकी सिबिल स्कोर के ऊपर भी काफी निर्भर करते है। अगर बैंक के साथ आपके ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड अच्छा है तो आपको बेनिफिट्स मिल सकते है।
मेडिकल लोन लेने से पहले जानने वाले बाते:
किसी बीमारी की इलाज करते समय हमे हॉस्पिटल की बिल की खर्चा के अलावा दूसरे कामों के लिए भी पैसों की जरूरत होती है। जैसे की हॉस्पिटल में रहते समय खाना पीना, आने जाने में Travelling का खर्चा आदि के अलावा किसी बड़े ऑपरेशन हो जाने के बाद भी काफी पैसे की जरूरत होती हैै, उन समय के लिए होने वाली खर्चा को सोच के ही आपको Loan लेनी चाहिए। Loan लेने से पहले आपको अपनी लोन अमाउंट की वारे में अच्छे तरह से प्लैनिंग कर के ही अप्लाई करनी चाहिए।
बैंक से Loan कियू लेना चाहिए?
जब भी हमे अचानक पैसे की जरूरत हो जाती है तो हम दुविधा में पड़ जाते है। उस समय हम सोचने लगते है की आखिर हम पैसा कहा से लाए। दोस्तो तब हम किसीसे पैसा उधार मांगते है, लेकिन आज के समय में लोग पैसा उधार देने से इन्कार करते है। उस समय में आपको बैंक से loan लेनी चाहिए क्युकी बैंक आपको बहुत जल्द पैसा उधार दे देती है। भारत के लगभग सभी बैंक अपनी कस्टमर्स को लोन लेने की सुबिधा प्रदान करती है।
Read More- High school मार्कशीट पर लोन कैसे ले ?
Conclusion:
दोस्तो हमारी जीवन की अहमियत पैसों से ज्यादा है, क्युकी पैसे दुबारा कमाया जा सकता है लेकिन हमारी जीवन दुबारा नहीं आएगा। इसलिए अब आपको कोई भी इलाज में होने वाली खर्चा के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज के दिन आपको instant ही 1/2 दिन के अंडर लोन मिल जाता है।
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! आशा करते है की आपको बैंक से मेडिकल लोन लेने की प्रकिया के वारे में ज्ञान मिल सुकी है। अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो हमे पूछ सकते हो।
ओर पढ़े~ मोबाइल से Loan कैसे ले ?
Male
0756233374
TANZANIA
How much can you give me as a loan
12
Shiv kumar Das
I. Need money