PM Modi Health ID Card Apply Online

medical 563427 1280

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा डिजिटल इंडिया को प्रमोट कर रहे है। इसके तहत हेल्थ सेक्टर को भी डिजिटल करने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को शुरू किया है। इस योजना के के तहत देश के नागरिकों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। पहले नागरिकों के पुराने हेल्थ रिकॉर्ड्स खो जाते हैं, अब देश के नागरिकों को अपना मेडिकल रिकॉर्ड भौतिक रूप से रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब उनका पूरी डाटा ऑनलाइन ही सुरक्षित रूप से जमा रहेंगे। इस पोस्ट के जरिए हम आपको Ayushman Bharat Digital के वारे में पूरी ज्ञान देंगे।

Overview:

NamePM Modi Health ID Card
BenificaryIndian citizen
StatusAvailable
Year2023
Official Websitenha.gov.in/

About Health ID Card:

15 अगस्त को Ayushman Bharat Digital Mission को देश में लांच किया गया। इस योजना के माध्यम से देश के नागरिकों का स्वास्थ्य रिकॉर्ड का डाटाबेस तैयार किया जाएगा और इसकी डाटा सरकार के पास रहेंगे। डेटाबेस में नागरिकों के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी जैसे परामर्श, रिपोर्ट आदि डिजिटल स्टोर की जाएंगी। नागरिकों को सरकार की तरफ से एक Health ID Card प्रदान की जाएगी। हेल्थ आईडी कार्ड में स्टोर किया गया डाटा पूरी तरह से गोपनीय होगा। इस कार्ड में14 डिजिट का कोड होगा और एक यूनिक क्यूआर कोड होगा। देश की हर एक नागरिक इस ID Card का लाभ उठा सकते है।

Required Documents:

आधार कार्ड

बैंक पासबुक

राशन कार्ड

पासपोर्ट साइज फोटो

मोबाइल नंबर

How To Apply PM Modi Health ID Card?

Step 1: सबसे पहले आपको नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की official वेबसाइट पर जाना होगा। इस साइट का नाम https://nha.gov.in/ है

Step 2: website पर जाने के बाद आपको Create Health ID पर क्लिक करना होगा।

Step 3: उसके बाद नया पेज खुल के आएगा, यहां आपको create your health Id में क्लिक करना होगा।

Step 4: यदि आप आधार कार्ड के जरिए हेल्थ आईडी जनरेट करना चाहते हैं तो आपको जनरेट वाया आधार कार्ड से लिंक पर क्लिक करना होगा और यदि आप मोबाइल नंबर के जरिए हेल्थ आईडी जनरेट करना चाहते हैं तो आपको जनरेट वाया मोबाइल के लिंक पर क्लिक करना होगा।

Step 5: उसके बाद आपके नंबर पे एक OTP आएगा, आपको इस OTP को भरना होगा।

Step 6: अब आपके सामने एक फॉर्म खुलके आएगा, आपको इस फॉर्म में सभी जानकारी भरने होंगी।

Step 7: सभी जानकारी देने के बाद submit बटन में क्लिक कर दीजिए। उसके बाद आपकी Health ID Card generate हो जायेंगे।

Login कैसे करे:

•सबसे पहले नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर visit कीजिए।

•वेबसाइट में जाने के बाद create health Id में click कीजिए।

•उसके बाद Login के बटन में क्लिक करना होगा।

•अब आपके सामने लॉगइन पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना हेल्थ आईडी नंबर भरनी होगी।

•अब आपके पास एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को आपको दर्ज करना होगा। इसके बाद आप Login कर पाएंगे।

Contact Details/Helpline Number:

Email Id- ndhm@nha.gov.in

Toll-Free Number- 1800114477

Address – National Health Authority 9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110 001

Feedback कैसे दे?

•सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

•वेबसाइट की होमपेज पर ही आपको feedback का ऑप्शन देखने को मिलेगा, आपको उसमे क्लिक करना होगा।

•अब आपके सामने एक फॉर्म खुलके आएगा। इस फॉर्म में आपको पूछी गई जानकारी भरनी होगी।

•अब आपको सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट अपलोड करके सबमिट करना होगा, इसके बाद ही आप feedback दे पाएंगे।

Conclusion:

इस योजना के लिए सरकार द्वारा 500 करोड़ रुपए का बजट बनाया गया है। यह हेल्थ आईडी कार्ड चिकित्सा क्षेत्र में एक बहुत बड़ी क्रांति लाएगा। इस योजना के माध्यम से अब लोगों को अपने मेडिकल रिपोर्ट कही भी ले जाने की जरूरत नहीं होंगी, क्युकी डॉक्टरों के पास उनके डाटा पहले से ही होंगी। आशा करते है की आपको pm modi heath I’d card में सभी जानकारी मिल सूकी है, अगर आपको कोई भी सवाल पूछनी है तो हमे संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *