PM Wani Yojana details in Hindi

skyscrapers 4168483 1280

पूरी दुनिया डिजिटल होते जा रहे है और हमारी देश की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भारत देश Digital India बनाने की सपने देख रहे है। आज के दौर में इंटरनेट एक बहुत ही महत्वपूर्ण जरूरत बन गया है। इसलिए सरकार देश के नागरिकों को वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करवाएगी। इसके लिए देश में भारत सरकार ने  पीएम वाणी योजना का आरंभ किया गया। देश की कुछ जगहों में अब तक फ्री wifi की केंद्र बना सूकी है। बाद में पूरी देश में इसकी सुविधा उपलब्ध होंगे। इस लेख के माध्यम से हम आपको इस योजना से जुड़े सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

PM Wani Yojana

Overview:

किसने शुरू किएभारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यFree wifi प्रदान करना
Year2023

About PM-WANI Yojana:

प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इनीशिएटिव यानी पीएम वाणी योजना सरकार ने देश में लागू किया। इस योजना के माध्यम से देश की सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना को शुरू करने के मूल उद्देश्य यही है की देश के सभी नागरिक इंटरनेट से जुड़ सकें और अपने घर बैठे ही ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठा सकें।  बता दे की वाईफाई की सुविधा बिल्कुल फ्री होंगी। योजना के माध्यम से व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा और लोगो को इंटरनेट चलाने काफी मदद मिलेंगी। सबसे बेहतरीन बात यह है की इस योजना की माध्यम से रोजगार के अवसरों भी मिलेंगी।

देहरादून में PM Wani Yojana 2023 का किया गया शुभारंभ:

5 अगस्त शुक्रवार के दिन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इन्टरफेस-पीएम वाणी योजना का शुभारंभ किया गया है। अब देहरादून की राशन वितरण की दुकानों पर सस्ते गेहूं चावल के साथ-साथ इंटरनेट की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। यह सुविधा राशन वितरण की दुकानों से डेढ़ सौ मीटर की परिधि तक मिलेंगी। राशन संचालक बाहरी नागरिकों को वाईफाई की सुविधा प्रदान करके प्रति नागरिक ₹8 प्रतिदिन के हिसाब से शुल्क ले सकेगा।

पीएम वाणी योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करे:

यदि आप PM-WANI Yojana के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अभी कुछ समय इंतजार करना होगा। अभी सरकार द्वारा केवल इस योजना की घोषणा की गई है। जल्द पीएम फ्री वाई-फाई वाणी योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया बताई जाएगी। इस योजना के वारे में अधिक जानने और भविष्य की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।

PM-WANI Yojana Benifits:

•पीएम वाणी योजना के तहत फ्री wifi दिए जायेंगे।

•इस योजना के माध्यम से व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा और बिजनेस को डिजिटली करने में मदद मिलेंगी।

•पीएम वाणी योजना के माध्यम से नई रोजगार प्राप्त होंगे, जिससे बेरोजगारों को नौकरी मिलेंगी।

•पूरे देश भर में सार्वजनिक डाटा केंद्र खोले जाएंगे।

•योजना के माध्यम से अब पूरे देश का प्रत्येक नागरिक इंटरनेट से कनेक्ट हो सकता है।

PM Wani Yojna Delhi:

दिल्ली के उतरी निगम में 104 निगम वार्ड के 90 वार्ड में वाईफाई हॉटस्पॉट लगाने का कार्य किया जा रहा है। इन वार्डों में 1800 से ज्यादा स्थलों पर हॉटस्पॉट लगाया जाएगा। जिसके लिए पहचान का कार्य शुरू कर दिया गया है। दक्षिण निगम में अब तक 104 वार्ड में से 65 वार्ड में 1000 स्थलों पर काम चल रहा है। इन 1000 स्थलों में से 500 स्थलों पर लोगों को इंटरनेट सुविधा प्राप्त हो रही हैं।

Conclusion:

पीएम वाणी योजना में रजिस्टर करने के लिए कोई भी लाइसेंस शुल्क या फिर पंजीकरण नहीं होगा। इस योजना के माध्यम से छोटे दुकानदारों को भी वाईफाई सेवा प्राप्त होगी। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 1 महीने के डाटा की सुविधा प्राप्त करने के लिए ₹50 के शुल्क का भुगतान करना होगा। इस योजना की माध्यम से देश में इंटरनेट की दुनिया में बड़े पैमाने पर क्रांति होगी। आशा करते है की आपको इस पोस्ट को पढ़ के पसंद आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *