Kusum Yojna Rajasthan Apply Online- Eligibility, Benifits

photovoltaic system 2742302 1280

देश में काफी किसान है सिचाई पम्पो को डीज़ल या पेट्रोल की मदद से चलाते है,  उन पंपों को  सोर ऊर्जा से चलाए जाने के लिए Kusum Yojana को भारत सरकार ने शुरू किए है। Kusum Yojana को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पंप प्रदान करना है। जो पंप डीजल और पेट्रोल से चलते है उन्हें अब सोलर पैनल की सहायता से चलाया जायेगा । Kusum Yojana का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है। इस योजना के वारे में अधिक जानने के लिए इस पोस्ट को अंतिम तक पढ़े।

Kusum Yojana

About kusum Yojna :

राज्य सरकार द्वारा आने वाले 10 साल में 17.5 लाख डीज़ल पम्पो और 3 करोड़ खेती उपयोगी पम्पस को लगाया जाएगा। ये योजना Rajasthan की किसानो को खेती करने में काफी मदद करेगा। सोलर पंप लगाने और सोलर उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रारंभिक बजट 50 हजार करोड़ रुपयों का आवंटन किया है।

इस योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना हेतु तथा भूमि लीज पर देने हेतु आवेदन किया जा सकता है।यदि आवेदक द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण किया गया है तो आवेदक को एप्लीकेशन आईडी प्राप्त होगी। यदि आवेदक द्वारा ऑफलाइन आवेदन किया गया है तो आवेदक को एक रसीद दी जाएगी जो की आवेदक को संभाल कर रखनी होगी।

कुसुम योजना के लाभार्थी

•किसान

•किसानों का समूह

•सहकारी समितियां

•पंचायत

•किसान उत्पादक संगठन

•जल उपभोक्ता एसोसिएशन

Required documents

•पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

•आधार कार्ड

•राशन कार्ड

•रजिस्ट्रेशन की कॉपी

•जमीन की जमाबंदी की कॉपी

•बैंक अकाउंट

How To Apply Rajasthan Kusum yojna:

Step 1: पहले आवेदक को योजना की Official website पर जाना होगा । इस वेबसाइट का नाम है http://rreclmis.energy.rajasthan.gov.in/kusum.aspx

Step 2: वेबसाइट पे जाने के बाद Online Registration पर क्लिक करना होगा।

Step 3: उसके बाद एक फॉर्म खुल के आएगा, आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान से भरनी होंगी।

Step 4: सभी जानकारी भरने के बाद आखिर में Submit के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद कुछ ही दिनों के बाद आपकी खेतो में सोलर पम्प लगा दिए जायेगे ।

Note: हर राज्य की कुसुम योजना की ऑफिशियल वेबसाइट होती है, आप जिस भी राज्य से आवेदन करना चाहते हो उस राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर अप्लाई कर सकते हो।

Benifits of Kusum yojna:

•सोलर प्लांट लगाने से 24 घंटे बिजली रहेगी , जिसकी वजह से किसान अपने खेतो में आसानी से सिचाई कर सकते है।

• जिस जगह में बिजली की समस्या रहती है, उस जगह की किसानो को कुसुम योजना के तहत काफी मदद मिलेंगी।

•सोलर पेनल से जो अतिरिक्त बिजली बनेगी किसान उस बिजली को सरकारी या गैर सरकारी बिजली विभागों में बेच सकता है जहाँ से किसान को 1 माह की 6000 रूपये तक मिल सकते है।

• सरकार धारा काफी कम कीमत में सिंचाई पंप दिया जायेगा।

Feedback देने की प्रक्रिया:

• सबसे पहले आपको Ministry Of New And Renewable Energy की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

• वेबसाइट की होमपेज की फीडबैक के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

• अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आएगा। इस पेज पर आपको कुछ details देनी होंगी।

• उसके बाद Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार से आप फीडबैक दे सकेंगे।

Contact Details:

Phone number: 1800-180-3333.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *