Magic Loan App Details in hindi

savings 440782 480

पुराने जमाने में loan लेना काफी मुस्किल बात होती थी, आपको Loan लेने के लिए बैंक की चक्कर काटनी पड़ती थी। लेकिन आज के समय में आप घर बैठे अपनी मोबाइल से ही ऑनलाइन लोन पा सकते हो। आपको सिर्फ अपनी documents को verify करना पड़ता है और कुछ ही मिनटों के अंडर आपके बैंक खाते में लोन की राशि मिल जाता है।

आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए ऑनलाइन लोन देने वाली Application – Magic Loan App के वारे में बताने जा रहे है, जिस App से अब तक लाखो लोगो ने Loan ले सुका है। अगर आप इस Loan app के वारे में अधिक जानना चाहते हो तो कृपया इस पोस्ट को अंतिम तक पढ़े। उसके बाद आप भी इस App से Loan के लिए अप्लाई कर सकते हो।

Magic Loan app

Magic Loan App पर कितना लोन मिलता है:

आपको ये बात जानने की काफी इच्छा होगी की आखिर Magic Loan App कितना अमाउंट का लोन प्रदान करता है। आपको बता दू की ये App 1 हजार से लेकर 2 लाख तक का लोन देते है। लेकिन सभिको 2 लाख का loan नहीं दिया जाता है। आपको कितना loan मिलेगा, ये आपकी Credit Score, Loan repayment history आदि को देख कर ही decide करती है। अगर आप इस App में loan लेकर सही समय पर वापस repayment करते हो तो आपको बाद में ज्यादा amount का लोन ले सकते हो।

Eligibity:

•आवेदक भारतीय नागरिक होनी चाहिए.

•आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.

•आवेदक के पास निश्चित income proof होना चाहिए.

Required documents to apply loan:

•PAN कार्ड

•आधार कार्ड

•सैलरी स्लिप या income proof

Magic Loan App से लोन कैसे लें:

Step 1 – सबसे पहले आप प्ले स्टोर से Magic Loan App को डाउनलोड कीजिए।

Step 2 – इसके बाद आपको अपने मोबाइल नम्बर से Magic Loan App में signup कीजिए।

Step 3 – फिर आपको अपनी basic details डालके आप Loan के लिए Eligible है या नहीं check कीजिए।

Step 4- अगर आप Eligible हो जाते हो तो KYC के लिए अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करना पढ़ेगा जहा आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो अपलोड करना होगा।

Step 5- उसके बाद आप loan amount को डालके continue कीजिए। उसके कुछ ही समय बाद आपको Loan amount आपकी बैंक खाते में मिल जायेंगे।

इस तरह से आप Magic Loan App से ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कर सकते हो। आपको बता दू की सभी लोग इस App से लोन लेने के लिए Eligible नहीं होते, क्युकी उन लोगो की credit score, loan repayment history आदि खराब होते है, जिसकी वजह से कंपनी वाले उन लोगो को Approval नहीं देते।

Magic Loan App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है:

Magic Loan App पर लोन Repayment के लिए आपको 91 (3 month) दिनों से लेकर 15 महीनों का समय देते है।

Magic Loan App पर कितना ब्याज लगता है:

जैसा कि आपलोग जानते है की किसी भी App से लोन लेने के बाद आपको ब्याज या interest rate के साथ लौटाना पड़ेगा। ठीक उसी तरह इस App में आपको 29.95% प्रति वर्ष तक का ब्याज देना होता है. ब्याज की अमाउंट आपकी loan amount पे भी निर्भर करता है। ज्यादा अमाउंट की loan में ज्यादा भी ब्याज हो सकता है। Loan Apply करते समय ही आपको कितना ब्याज देना पड़ेगा, वो आपकी screen में दिखाई देता है।

Magic Loan App पर प्रोसेसिंग फीस कितनी होती है?

Magic Loan App पर प्रोसेसिंग फीस 2.5 से लेकर 7% तक चार्ज की जाती है. इस app में प्रोसेसिंग फीस आपकी लोन अमाउंट के ऊपर भी depend करती है।

Magic Loan App Contact Details-

Office- 8-2-277A, Road No-2 Banjarahills, Hyderabad 500034, Andhra Pradesh

Mail- Kmaturniswi@Gmail.Com

3 thoughts on “Magic Loan App Details in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *