Rapid Rupee Loan App Details

money 3488345 1280

इंसान को कभी भी अचानक से पैसों की जरूरत हो सकती है, ऐसे वक्त में लोग कही से Loan लेनी की वारे में सोचते है। पुराने जमाने में तो लोग बैंको से लोन लेते थे, लेकिन आज के समय में लोग अपनी मोबाइल से ही ऑनलाइन Loan ले सकते हैं। आज हम इस पोस्ट के जरिए Rapid Rupee App के वारे में बताएंगे, जिससे आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। ये एक instant loan देने वाली App हैं जिससे आप कुछ ही मिनटों में लोन की राशि अपने बैंक खाते में पा सकते है। तो चलिए इस App की वारे में विस्तार से जानते है। कृपया इस पोस्ट को शुरुवात से लेकर अंतिम तक पढ़े।

Rapid Rupee Loan App

Rapid Rupee से कितनी amount का लोन मिलेगी:

Rapid Rupee अपनी ग्राहक को 1000 रुपया से लेकर 60000 रुपया तक लोन प्रदान करते है। लेकिन सभी ग्राहक को शुरुवात में ज्यादा अमाउंट का लोन नहीं भी मिल सकते है, जब आपका इस App के साथ अच्छी transaction हो जाती है तक आपको बाद में ज्यादा अमाउंट का लोन मिल सकते है। लोन अप्लाई करते वक्त ही बता दिया जाता है की आपको कितना अमाउंट का लोन मिलेगा।

Rapid Rupee Instant Loan के लिए कौनसे दस्तावेज की जरूरत होती है:

• Aadhar Card

• Pan Card

• Phone number

• Bank details

Eligibility criteria:

• आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए

• आवेदक की उम्र 23 साल से 59 साल के अंडर होने चाहिए।

• आवेदक की कोई income proof होने चाहिए।

• आवेदक की monthly income कम से कम ₹1०,००० रुपये का होना चाहिए।

Rapid Rupee में Loan अप्लाई कैसे करे:

Step 1: सबसे पहले playstore से इसकी App को download कीजिए।

Step 2: उसके बाद app में अपनी मोबाइल नंबर से रजिस्टर कीजिए।

Step 3: उसके बाद App में अपनी डिटेल्स को भरिए।

Step 4: अब लोन की राशि और लोन चुकाने के समय को सेलेक्ट करिए।

Step 5: अब आपको अपनी documents को upload करनी होगी।

Step 6: इसके बाद बैंक की जानकारी देनी है और लोन की एप्लीकेशन को सबमिट कर देना है।

Appliaction को सबमिट करने के कुछ ही समय बाद आप loan के लिए Eligible हैं या नहीं आपको बता दिया जायेगा, अगर आप Eligible हो जाते हो तो कुछ ही समय बाद आपको लोन की राशि मिल जाता है।

Loan वापस करने के लिए कितना समय देता है:

ये app अपनी ग्राहक को लोन वापस करने के लिए 61 दिन से लेके 365 दिन तक समय देते है। यानी आपको लोन वापस करने के लिए 3 महीने से लेकर 1 साल तक समय रहता है। इसी समय के अंडर आपको Rapid rupee से लिए हुए लोन की repayment करनी होगी।

Rapid Rupee का ब्याज/interest rate कितना होता है:

किसी भी कंपनी से लोन लेते वक्त उस loan की ब्याज काफी मायने रखते है। Rapid Rupee में 12% से लेके 36% तक का सालाना ब्याज लगता है। ये रेट आपकी loan अमाउंट के ऊपर भी निर्भर करता है।

Contact Details:

Phone number: 02268740470

Email: care@rapidrupee.in

Address: Unit No. 323, Omkar, The Summit Business Bay, CTS-266, 266/1- 172, Near PVR Cinema, Andheri Kurla Road, Andheri (East), Mumbai-400 093. Maharashtra.

Last few Lines:

Rapid Rupee भारत का कंपनी है और इस कंपनी से अब तक लाखो लोगो ने Loan ले सुका है। App में Personal Loan EMI Calculator की सुविधा दिया जाता है। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट का नाम Rapidrupee.in है, यहां जाकर आप कंपनी के वारे में अधिक जान सकते है। आशा करते है की इस पोस्ट को पढ़के पसंद आया, अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो हमे पूछ सकते है।

FAQ:

Rapid Rupee Loan processing fee?

Loan processing fee starts from 249 rupees.

How much time required to get loan from Rapid rupee?

Under 30 minutes you will get the Loan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *