Voter Card में Photo कैसे Change करे

business card 427513 1280

किया आप अपनी Voter Card की photo को change करना चाहते हो? हर Voter Card में नागरिक की Photo होती है। हो सकता है की आपकी पुरानी voter card में रहे आपकी फोटो आपको पसंद ना हो और आप उसे बदलने की सोच रहे हो। जानकारी के लिए बता दू की आप ऑनलाइन ही अपनी voter card की फोटो को update कर सकते हो।

Voter ID or E-Epic (Electronic Electoral Photo Identity) काफी जरूरी document होता है। भारत में 18 साल से बड़े सभी इंसान अपने लिए Voter Card बनवा सकते है। अब के समय यदि आपको वोटर कार्ड की फोटो update करने के लिए कही भी बाहर जाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे ऑनलाइन ही फोटो को change कर सकते हो। अधिक जानने के लिए कृपया इस पोस्ट को अंतिम तक पढ़े।

Voter card photo

What is Voter Card?

भारत देश में हर 5 साल के बाद Election होता है। देश में कौनसी सरकार बनेंगी, ये इलेक्शन के ऊपर निर्भर करता है। 18 साल उम्र होने के बाद हर नागरिक Vote दे सकता है। Vote देने के लिए Voter Card बनवानी पड़ती है, उसके बाद ही हम Vote देने के लिए Eligible होते है। इस कार्ड को election card, voter’s card, Voter ID आदि नाम से भी जाना जाता है। Election Commission of India ने साल 1999 से Voter Card को issued किया था। इस कार्ड की कोई Expiration date नही होती है, इसकी validity जीवनभर तक रहती है। Voter card की मूल उद्देश्य Vote Casting और Identification करना होता है।

How To update voter card photo?

Step 1: सबसे पहले ऑफिशियल website https://www.nvsp.in/ में visit कीजिए।

Step 2: वेबसाइट में visit करने के बाद Voter Portal option में click कीजिए।

Step 3: उसके बाद Correction in Voter ID card में click कीजिए।

Step 4: अब आपके सामने ये 2 ऑप्शन देखने मिलेगा Choose to enter Voter ID number if you have it handy, or go for ‘No, I don’t have Voter ID number’.

Step 5: उसके बाद “reason for applying for correction” का ऑप्शन आपके सामने आएगा। आप अपने हिसाब से कोई भी option में tick कीजिए।

Step 6: आखरी में आपको अपनी Picture set करके Save and continue में click कीजिए। (इस तरह से आपकी आपकी नई फोटो update हो जायेंगे)

Conclusion:

अगर आपकी उम्र 18 साल हो गई है तो आप जल्दी अपनी voter ID card बनवा लीजिए, इससे पता चलता है को आप एक भारतीय जिम्मेदार नागरिक हो।आशा करते है की आपको Voter Card की फोटो को change करने की प्रकिया के वारे में ज्ञान मिल सूकी है। अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो हमे पूछ सकते है। हम आपकी मदद जरूर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *