आज के समय में पैसा ट्रांसफर या Money transaction करने के लिए Google Pay काफी जनप्रिय Application माना जाता है। दुकान से किसी सामान खरीदने से लेकर पेट्रोल पंप में पेमेंट करने तक लोग इस एप्लीकेशन की इस्तेमाल करते है। इसकी मदद से कुछ मिनटों में ही हम कही पर भी ट्रांजेक्शन कर सकते है। इंडिया में Google Pay काफी तेजी से grow कर रहा है और इसकी खास बात यह है की ये 8 languages में avilable हैं।
वैसे तो गूगल पे से पैसा ट्रांसफर करना काफी आसान है ! लेकिन हो सकता है की नई लोगो को इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना नही आता है। इसलिए इस पोस्ट में हमने गूगल पे से पेमेंट करने की सभी प्रकिया के वारे में विस्तार से बताया है।
Table of Contents
किया है Google pay:
Google Pay एक डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशन हैं जिसे जनप्रिय कंपनी Google ने बनाया है। इसे Users अपने Mobile, Tablet, Watches आदि में इस्तेमाल कर सकता है। शुरुवात के समय में इस एप्लीकेशन को Google Wallet नाम से जाना जाता था, लेकिन साल 2018 से इसे Google Pay का नाम दिया गया और तभी से ये एप्लीकेशन लोगो के बीच काफी जनप्रिय हुए। इसके अलावा इसे Gpay के नाम से भी जाना जाता है। अभी के समय में ये App लगभग 42 देशों में available हैं।
गूगल पे का अकाउंट कैसे खोले?
गूगल पे का अकाउंट खोलना काफी आसान है जिसे आप 5 मिनिट के अंडर पूरा कर सकते है। अकाउंट Open करने के लिए आपको सिर्फ 3 चीजों के जरूरत होती है।
• Phone Number
• Gmail
• Bank account
सबसे पहले आप Playstore से इस Google Pay की App को डाउनलोड कीजिए। फिर अपनी नाम, फोन नंबर से अकाउंट को Verify कीजिए। आखरी में आप जिस बैंक खाते को अपनी गूगल पे के साथ लिंक करना चाहते हो, उस बैंक खाते के अकाउंट नंबर को टाइप करके वेरिफाई कीजिए। ये काम पूरा हो जाने के बाद आपका google pay का अकाउंट Open हो जायेगा और आप पैसा send और receive करने के लिए Ready हो जायेंगे।
और पढ़े~ Upstox से पैसे कैसे कमाए?
Google Pay से पैसे कैसे भेजे?
जानकारी के लिए बता दे की Google Pay एप्लीकेशन से आप अलग अलग तरीकों से पैसा ट्रांसफर कर सकते हो। यहां से आप सिर्फ 1 मिनट के अंडर किसी को भी और कही से भी पैसा भेज सकते हो।
1. Phone number से-
फोन नंबर से पैसे send करना गूगल पे का सबसे आसान तरीका है। लेकिन ऐसा करने के लिए पैसा receive करने वाले ब्यक्ति के पास भी गूगल पे का अकाउंट होना जरूरी है। अगर उस ब्यक्ति के फोन नंबर गूगल पे में activate नहीं है तो आप उस फोन नंबर पे पैसा नही भेज पाएंगे। ये काफी आसान तरीका है, जहां आप सिर्फ फोन नंबर type करके पैसा भेज सकते हो।
2. QR Code से-
आपने दुकान या होटल के सामने गूगल पे का scanner लगाते हुए जरूर देखे होंगे। इसे करने के लिए आपको App को खोलना है फिर ऊपर Scan Any QR को क्लिक करना है, उसके बाद आपके फोन की Camera open हो जायेंगे। फिर QR आपके कैमरा के सामने QR code को स्कैन कर देना है। फिर स्कैन हो जाने के बाद आपके सामने नई Dashboard खोल जायेंगे और आप अपनी Amount डालकर पैसा भेज पाएंगे।
3. Bank Account में
आप जिस ब्यक्ति को पैसा भेजना चाहते है अगर उसके पास गूगल पे का अकाउंट नही है तो आप अपनी गूगल पे App से उनकी बैंक अकाउंट पे डायरेक्ट पैसा भेज सकते हो। इसके लिए सिर्फ उनके नाम, बैंक अकाउंट नंबर और IFSC code की जरूरत होती है। ये details भरने के बाद आप 1 लाख के अंडर पैसा send कर सकते हो। यहां से आप भारत की किसी भी बैंक में मिनटों में पैसा ट्रांसफर कर सकते हो।
Read more~ Upstox से पैसे कैसे कमाए?
आपको जान लेनी चाहिए:
गूगल पे एप्लीकेशन में 4 digit code या फिर Pattern lock का ऑप्शन होता है। इसके अलावा किसीको पेमेंट करने से पहले भी एक security lock का ऑप्शन होता है। हम आपको ये सलाह जरूर देंगे की कृपया अपनी security lock को प्राइवेट रखे और किसी दूसरे ब्योक्ति को इसे ना बताए।
बता दे की गूगल पे से आप एक दिन में 1 लाख से ऊपर transection नहीं कर सकते। इसके अलावा आप एक दिन में 10 से ज्यादा UPI पेमेंट नही कर सकते। लिमिट हो जाने के बाद आप फिर अगले दिन ही ट्रांजेक्शन या पेमेंट कर सकते है।
Feature & Benifits:
• Google Pay में Cashback का offer दिया जाता है।
• यहा काफी बार शॉपिंग वेबसाइट की Discount code मिलता है।
• इस एप्लीकेशन में Chat यानी message करने का भी ऑप्शन है।
• Google Pay से मोबाइल रिचार्ज, DTH recharge, Electricity bill आदि का पेमेंट भी कर सकते है।
• अभी के समय में गूगल पे Loan देने का feature में काम कर रहे है।
और पढ़े~ Paypal से पैसे कैसे निकाले?
Conclusion:
Google Pay काफी भरोसेमंद एप्लीकेशन है, आपकी पैसे को सुरक्षित रखने के लिए यहां पे काफी advanced security layers को लगाया गया है। बता दे की लगभग 150 मिलियन लोग इस App को इस्तेमाल करते है। Playstore में इसे 4.3 स्टार का रेटिंग दिया गया है।
आशा करते है की आपको google pay से पैसे भेजने या फिर ट्रांसफर करने की प्रकिया के वारे में ज्ञान मिल सुका है। अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो हमे पूछ सकते है। इस पोस्ट को अपनी दोस्तो के साथ share करना।
ygjl5b
Am kilama geoffrey bob I like your loan am requesting your office for the loan but trying to help me
HAKIMUTABINGWA@GMAIL.COM
Ambala City and control other 1
Ambala City Baldev Nagar naingarh road
Ambala City Baldev Nagar Nain katore Asha Singh Garden
alisaidul9159@gmail.com
Vithuraruna@email.com
Vithuraruna@email.
Vithuraruna@email. pochampalli
Kuchanur pochampalli Krishnagiri 521178
Vithuraruna @email.com
488468605717
Nic app
Good
Chinese Sleep
81
46318165