दोस्तो आज के समय में ऑनलाइन लोन देने वाली काफी Apps उपलब्ध है, आप कुछ ही समय में instant loan पा सकते हो। अब आपको लोन अप्लाई करने के लिए कही भी जाने की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ अपनी Documents को verify करना होता है और कुछ ही समय में आपकी बैंक अकाउंट में लोन की राशि मिल जाता है। आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए BharatPe App के वारे में बताने जा रहे हैं, जो एक RBI approved loan app है। यहां से अब तक लाखो लोगो ने Loan ले सुका है। अगर आपको कभी भी पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो आप इस App से लोन ले सकते है। तो चलिए इस App के वारे में विस्तार से जानते है।
Table of Contents
BharatPe App से कितना amount का loan मिल सकते है?
आपकी जानकारी के लिए बता दू की BharatPe App से आप 10,000 से 10 लाख तक लोन ले सकते हो। ये अमाउंट आबेदक की CIBIL Score और credit history के ऊपर भी निर्भर करता है।
Eligibility:
भारतीय नागरिक होना चाहिए
आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
CIBIL स्कोर 700 ये उससे अधिक होनी चाहिए
आपके पास income proof होना चाहिए।
Documents Required:
Identity proof
आधार कार्ड / पेन कार्ड
Address proof
आपकी फोटोग्राफ
महीने का बैंक स्टैट्मन्ट
Bharat pe App से लोन कैसे अप्लाई करे:
Step 1- सबसे पहले BharatPe app को PlayStore से download करे।
Step 2- उसके बाद अपने phone number या Email Id से signup करके login करे।
Step 3- उसके बाद अपनी basic details डालके लोन के लिए अप्लाई करे।
Step 4- अब आप Loan के लिए Eligible हैं या नहीं आपको बता दिया जायेगा।
Step 5- अगर आप लोन के लिए Eligible है तो आपके सामने एक नया फॉर्म खुल के आएगा, जहा आपको Loan amount डालना होगा।
Step 6- उसके बाद आपको अपनी बैंक डिटेल्स देनी पड़ेगी, उसके कुछ ही समय बाद आपको Loan मिल जायेगी।
Interest rate of BharatPe App:
BharatPe App में Loan लेने पर आपको 1.75% से 2.5% प्रति महीने और 21% से 30% तक सालाना ब्याज या Interest rate लग सकती है।
Loan repayment करने के लिए कितना समय मिलता है?
Bharat pe से अगर आप loan लेते है तो उस loan को repayment करने के लिए आपको 3 महीने से लेकर 15 महीने तक समय दिया जाता हैं।
Bharatpe loan contact details?
Helpline number: 088825 55444