OBC Caste Certificate कैसे बनाए

the text of the 4095909 1280

सरकार देश की पिछड़े वर्ग के लोगों को जाति प्रमाण पत्र देते है और इसके तहत उन्हें विभिन्न लाभ मिलते है। देश की सभी जाति के आधार पर लोगों को समानता का अधिकार प्रदान करने के लिए आरक्षण की जाती है। आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिक के पास जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। काफी तरह की कामों में हमे caste certificate की जरूरत होती है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से OBC Caste Certificate को अप्लाई करने की पूरी प्रकिया के वारे में बताएंगे। आप चाहे तो ऑनलाइन ही अपनी caste certificate को बनवा सकते हो। अधिक जानने के लिए इस पोस्ट को अंतिम तक पढ़े।

OBC Caste Certificate

Overview:

NameOBC Caste Certificate
विभागराजस्व विभाग
Year2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटedistrict.delhigovt.nic.in/

About OBC Caste Certificate:

सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग के नागरिकों को ओबीसी जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। सरकार धारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा इस जाति प्रमाण पत्र से विभिन्न नौकरियां में भी सुविधा मिलते है। राजस्व विभाग द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए OBC Caste Certificate जारी किया जाता है। आप घर बैठे ही ऑनलाइन OBC Caste Certificate को बनवा सकते हो। अलग-अलग राज्यों द्वारा ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से अलग-अलग आरक्षण का प्रतिशत निर्धारित किया गया है।

Documents Required to apply Caste certificate:

•पासपोर्ट साइज फोटो

•आधार कार्ड

•राशन कार्ड

•पैन कार्ड

•वोटर आईडी कार्ड

•स्वघोषित घोषणा पत्र

•आयु प्रमाण पत्र

How To Apply OBC Caste certificate?

आपकी जानकारी के लिए बता दू की हर राज्य की सरकार से OBC Caste certificate बनवाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च करके रखा है। आप अपनी राज्य की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो। इसके लिए आपको वेबसाइट में जाकर application form को fillup करके आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होता है। साथ ही आपको आवेदन शुल्क भी देना पड़ेगा। उसके बाद आपको OBC Caste certificate मिल जायेंगे।

OBC Caste Certificate के लाभ:

•OBC प्रमाण पत्र के माध्यम से नागरिक सरकार द्वारा प्रदान किए योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

•OBC Caste Certificate के माध्यम से सरकारी सीट में नौकरी प्राप्त कर सकते है।

•कॉलेज, स्कूल में aemission लेने के लिए फीस राशि में छूट प्राप्त करने के लिए ओबीसी प्रमाण पत्र का उपयोग किया जा सकता है।

•हर राज्य में ओबीसी केस्ट सर्टिफिकेट के माध्यम से लोगों को अलग-अलग रूप में आरक्षण की सुविधा प्रदान की जाती है।

Conclusion:

देश की जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमे खुद की caste certificate जरूर बनवा लेनी चाहिए। आशा करते है की आपको OBC Caste Certificate के वारे में ज्ञान मिल सूकी है, अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो हमे पूछ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *