Bank statement कैसे download करे? किसी भी बैंक का स्टेटमेंट डाउनलोड करे

credit card 1104961 480

आज के समय में हमे काफी तरह की कामों में बैंक स्टेटमेंट की जरूरत हो जाती है। लेकिन देखा गया है की काफी लोगो बैंक स्टेटमेंट किया है और इसे कैसे निकाले की वारे में ज्ञान नही होता है। वैसे तो स्टेटमेंट निकालना काफी आसान है, इसे आप मिनटों में अपनी मोबाइल में ही PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते हो। लगभग सभी बैंक अपनी कस्टमर्स को स्टेटमेंट download करने की सुविधा देती है। बता दे की आज के समय में बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको बैंक में जाने की जरूरत नही है, आप अपनी मोबाइल से ही इसे निकाल सकते है।

इस पोस्ट के जरिए हम आपको किसी भी बैंक की स्टेटमेंट निकालने की प्रकिया के वारे में पूरी ज्ञान देने वाले है, आपसे अनुरुद्ध है की इस पोस्ट को अंतिम तक पढ़े। इसे पढ़ने के बाद आप आराम से Statement निकाल सकते हो।

Bank statement kaise download kare

और पढ़े~ मोबाइल से ऑनलाइन Loan कैसे लेते है?

किया है बैंक स्टेटमेंट?

बैंक स्टेटमेंट एक ऐसा document होता है जिसमे आपकी अकाउंट में महीने में सभी ट्रांजेक्शन history होता है। आसान भाषा में बैंक स्टेटमेंट Paasbook का डिजिटल बुक होता है। अगर आपका किसी भी बैंक में एकाउंट है और आप उस बैंक में ट्रांजेक्शन करते हो तो आप आसानी से अपनी स्टेटमेंट निकाल सकते हो। Statement में account holder की details, account details और transaction history देखने को मिलता है।

और पढ़े~ बैंक की balance कैसे check करे?

SBI बैंक के Statement डाउनलोड कैसे करे:

बता दे की SBI बैंक की स्टेटमेंट डाउनलोड करना काफी आसान है। ये बैंक अपनी ग्राहकों को ऑनलाइन स्टेटमेंट डाउनलोड करने की सुविधा देती है। इसके लिए आपको एसबीआई की Internet Banking Application- YONO पे जाना पड़ेगा। अगर आपके पास ये App नहीं तो आप इसे download करके अपनी बैंक खाते के साथ लिंक कर सकते हो। Statement डाउनलोड करने के लिए इन steps को ध्यान से पढ़िए।

Step 1– सबसे पहले YONO application को खोलके अपनी अकाउंट को Login लीजिए।

Step 2– Open करने के बाद आपको dashboard में ही Accounts का section देखने को मिलेगा ! उसमे सिंपली Click कर दीजिए।

Step 3– Accounts के section में ही आपको अपनी अकाउंट का Statement देखने को मिल जायेगा। अपनी statement को आप PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते हो।

Step 4– डाउनलोड करने के लिए Passbook की Icon को click करके अपनी मोबाइल पे Save/Download कर सकते हो। ऊहा आपको By Date और By Month का भी ऑप्शन दिया जाता है ! यानी आप एक समय के period के हिसाब से भी Statement को निकाल सकते हो।

किसी भी बैंक की Statement कैसे निकाले:

जानकारी के लिए बता दू की सभी बैंकों की स्टेटमेंट निकालने की प्रकिया अलग हो सकती है। वैसे तो ज्यादातर बैंको में Internet Banking Application से ही स्टेटमेंट को डाउनलोड किया जाता है। कुछ बैंक जैसे बैंक ऑफ महाराष्ट्र में स्टेटमेंट की PDF को customer की gmail पे भेजती है। इसके अलावा कुछ बैंकों में Missed Call देने से ही स्टेटमेंट मिल जाता है। अगर आपकी बैंक की स्टेटमेंट निकालने में मुसीबत हो रही है तो आप अपनी बैंक से Contact कर सकते है! बैंक की कर्मचारी आपकी स्टेटमेंट निकालने की प्रकिया के वारे में बता देंगी।

बैंक statement निकालने के फायदे:

• इससे आप अपनी अकाउंट में हुई किसी fraud का पता लगा सकते है।

• अपनी खर्चा और कमाई को track करने से आप अपनी financial Planning को बेहतर कर सकते है।

• इससे loan मिलने में मदद होती है क्युकी landers आपको लोन देने से पहले आपकी बैंक स्टेटमेंट को देखती है।

• काफी बार इनकम टैक्स रिटर्न करते समय बैंक स्टेटमेंट को देना पड़ता है।

ओर पढ़े~ Groww App में Invest कैसे करे?

Difference between Bank statement & Mini statement:

Bank statement में आपकी अकाउंट की शुरुवात से लेकर अब तक की पूरी ट्रांजेक्शन history को देख सकते है। इसके अलावा यहां आप एक Certain Period of Time के भी History को देख सकते हो।

Mini Statement में आपकी बैंक खाते की last 3 या 5 transection history को देख सकते है। मिनी स्टेटमेंट को आप Atm Machine से ही निकाल सकते हो।

और पढ़े~ बैंक में मोबाइल नंबर कैसे जुड़े?

Conclusion:

Statement को डाउनलोड करने के बाद आप इस pdf को print करवा सकते हो। Security purpose के लिए बैंक स्टेटमेंट पासवर्ड के साथ भी आ सकते है। वो पासवर्ड आपके अकाउंट नंबर ही होता है। अगर आप उस pdf को बिना पासवर्ड के करना चाहते हो तो गूगल में pdf paasword remove करने वाली काफी वेबसाइट मिल जायेंगे।

आशा करते है की आपको ऊपर दिए गए लेख को पढ़ के पसंद आया। अगर आप हमसे कोई भी सवाल पूछना चाहते हो तो नीचे कमेंट कर सकते है। हम आपकी मदद करने की कोशिश जरूर करेंगे।

ओर पढ़े~ Paypal से पैसे कैसे निकाले?

FAQ:-

Q. Offline bank statement कैसे निकाले?

Ans- बैंक में जाकर आप ऑफलाइन अपनी स्टेटमेंट निकाल सकते हो। कुछ बैंक Post के जरिए भी भेजते है।

Q. किया statement निकालने के लिए Charges लगती है?

Ans- जी नहीं दोस्तो ! स्टेटमेंट निकालने के लिए कोई भी charges नहीं लगती।

Q. Bank statement download करने के लिए कितना समय लगता है?

Ans- कुछ मिनटों में ही आप अपनी स्टेटमेंट download कर सकते हो।

3 thoughts on “Bank statement कैसे download करे? किसी भी बैंक का स्टेटमेंट डाउनलोड करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *