Yes Bank से education loan कैसे ले (2022) ? पढ़ाई के लिए लोन लेना अब हो गया है आसान

realtor 6835635 480 1

Yes बैंक एजुकेशन लोन ईएमआई कैलकुलेटर । Yes Bank Education Loan Interest Rate | Yes बैंक एजुकेशन लोन एप्लीकेशन फॉर्म |

आज के समय में हर विद्यार्थी को बेहतर शिक्षा लेना जरूरी हो गया है। एक अच्छी नौकरी पाने के लिए हमारे पास बेहतर शिक्षा या फिर डिग्री होना पड़ता है। लेकिन शिक्षा या पढ़ाई करने के लिए हमे अधिक मात्रा में पैसे की भी जरूरत हो जाती। Admission fees से लेकर, किताबे खरीदने तक काफी पैसा खर्चा हो जाते है! काफी लोग तो पैसे की कमी के कारण ही पढ़ाई करना छोड़ देते है। लेकिन अब आपको पढ़ाई करने के लिए पैसे की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्युकी Yes Bank दे रहा है Education Loan ! जिसकी मदद से आप लोन ले कर अपनी पढ़ाई पूरा कर सकते हो।

और पढ़िए ~ बंधन बैंक से loan कैसे प्राप्त करें?

Yes Bank se education loan kaise le

Yes Bank से Education loan लेने की Eligibility:

• आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।

• आप जिस भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हो उस कॉलेज की Admission letter होना पड़ेगा।

• पासपोर्ट या Visa card for Abroad study।

• आपको Co – Applicant (Mother/Father) होना पड़ेगा।

Yes Bank से ऑनलाइन एजुकेशन लोन कैसे ले ?

वर्तमान के समय में बैंक की कोई भी काम आप घर बैठे ही अपनी मोबाइल से कर सकते हो। पहले की दिनों में loan लेने के लिए आपको बैंक मे जाकर सभी काम करना पड़ता था लेकिन अब के समय में ऐसा बिल्कुल भी नही है। अगर आप yes Bank से ऑनलाइन के जरिए education loan लेना चाहते हो तो आपको yes बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना पड़ेगा। इसके लिए simply आप Google मे सर्च करिए “Yes Bank Education Loan” तो आपको पहले ही yes बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट देखने को मिल जायेगा। उस वेबसाइट को open करते ही आपको डैशबोर्ड में Click To Apply नाम के एक बटन मिलेगा! उसमे क्लिक करते ही आपको एक फॉर्म दिया जाएगा। उसमे आपको आपकी जानकारी जैसे नाम, फोन नंबर, सिटी आदि के वारे में भरना होगा। सही तरह से अपनी जानकारी देने के बाद आप Apply now मे क्लिक कर दीजिए। उसके बाद बैंक के कर्मचारी लोन को verify करने के लिए आपको खुद कॉल करेंगे।

Yes Bank से education loan लेने के फायदे:

• Yes Bank से लोन लेने की process बहुत ही फास्ट होता है।

• Yes Bank आपकी जरूरत के हिसाब से flexible repayment की ऑप्शन देती है।

• आपकी भविष्य को सुरक्षा प्रदान करने के लिए insurance cover की सुविधा देती है।

• काफी कम डॉक्यूमेंट्स में आपको लोन मिल जायेगा।

• आपकी लोन में competitive simple interest लगता है।

ओर पढिए ~ Travel loan कैसे मिलेगा ?

Yes Bank कितने अमाउंट तक loan प्रदान करती है:

वैसे तो yes Bank काफी बड़े अमाउंट तक एजुकेशन लोन प्रदान करती है। लेकिन आपको कितने अमाउंट तक लोन मिलेगा, ये इस बात पर निर्भर करती है की आपकी income और repayment capacity कितने तक है। बैंक आपकी background को analyse करके ही आपको लोन provide करती है। बता दे की Yes Bank 1 लाख से लेकर 40 लाख तक एजुकेशन लोन देती है।

कितने समय के लिए Yes Bank Education लोन देती है?

आपकी जानकारी के लिए बता दू की Yes Bank अपनी ग्राहकों को लोन चुकाने के लिए 1 साल से लेकर 5 साल तक समय देती है। इसी समय के अंडर आप अपनी लोन की repaymemt कर सकते हो।

और पढ़िए ~ Canara Bank से business loan कैसे ले?

एजुकेशन कियू जरूरी है:

Education या सीक्षा से ही इंसान का करियर बेहतर दिशा में जाता है। एक अच्छी नौकरी पाने के लिए भी एजुकेशन जरूरी होता है। इंसान का दिमाग भी सीक्षा से ही विकाश होता है। बिना अच्छी एजुकेशन के इंसान को तरक्की करना मुस्किल हो जाता है। इसलिए इंसान की जीवन में एजुकेशन काफी महत्व रखता है।

Conclusion:

Yes Bank ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट में कहा है की loan लेने से पहले आपको अपनी course या डिग्री के वारे में determine होना पड़ेगा। लोन को चुकाने के लिए आपको कौनसी तरह की जॉब मिलेगी, ये पहले से ही जान लेना बहुत ही जरूरी है। अगर आपके सैलरी ज्यादा नहीं होती है तो आप अपनी पैरेंट्स की मदद लेकर भी लोन की repayment कर सकते हो।

आशा करते है की आपको ये पोस्ट पढ़ के पसंद आया। अगर आपको कुछ भी doubt हो तो हमे पूछ सकते हो। इसी तरह की loans की वारे में अधिक जानने के लिए हमारी साइट में आते रहे।

One thought on “Yes Bank से education loan कैसे ले (2022) ? पढ़ाई के लिए लोन लेना अब हो गया है आसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *