Tractor के लिए loan कैसे ले? बैंक से ट्रैक्टर लोन कैसे ले

खुदका एक ट्रैक्टर होना काफी किसानों का सपना होता है। एक ट्रैक्टर होने से किसानों को खेती करने में काफी आसानी होती है ! लेकिन ट्रैक्टर खरीदने के लिए काफी मात्रा में पैसों की जरूरत होती है जिस वजह से काफी किसान अपने लिए ट्रैक्टर नही खरीद पाते है। आपकी जानकारी के लिए बता दू की आज के समय में आपको ट्रैक्टर खरीदने के लिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत नही है, क्युकी आप लोन लेकर भी ट्रैक्टर खरीद सकते हो।

आज के समय में भारत सरकार किसानों के लिए काफी schemes लाते रहते है। अगर आप भी एक किसान है तो आपको भी इन सुविधाओं को जरूर लेनी चाहिए। इस पोस्ट में हमने बैंक से ट्रैक्टर लोन लेने की पूरी प्रकिया के वारे में बताया है, कृपया इस पोस्ट को पूरा पढ़िएगा।

Lic se loan kaise le

ट्रैक्टर लोन लेने के लिए कौनसी दस्तावेजों की जरूरत होती है:

• किसान के आधार कार्ड ।

• निवास पत्र / Address proof ।

• किसान के फोटोग्राफ ।

• किसान के 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट ।

• किसान के पास जमीन की कागज होनी चाहिए।

ट्रैक्टर लोन कैसे ले (How to get tractor Loan):

अभी के समय में काफी बैंक और कंपनी ट्रैक्टर लोन देते है। कुछ जनप्रिय बैंक जैसे की ICiCi बैंक, HDFC बैंक, SBI बैंक आदि बैंक अपनी ग्राहक को आसानी से ट्रैक्टर लोन देते है। अगर आप भी ट्रैक्टर लोन लेना चाहते हो तो अपनी घर की नजदीकी इन बैंक में जा सकते हो। ऊहा जाकर बैंक की कर्मचारी से आप अपनी लोन की वारे में बताए। सभी बैंक में लोन लेने की प्रकिया अलग हो सकती है, इसलिए बैंक में जाने के बाद ही आपको अच्छे तरह से सभी बातों को जान पाएंगे।

बैंक की तरफ से आपको लोन की फॉर्म दिया जाएगा और इसके साथ साथ आपको अपनी दस्तावेजों को submit करना होता है। उस फॉर्म को सही तरह से fill up करके बैंक में वापस देना होता है। उसके बाद आपकी सभी दस्तावेजों को वेरिफाई करने के बाद आपकी बैंक खाते में लोन की पैसा मिल जाता है।जानकारी के लिए बता दे की भारत सरकार की निर्देश के अनुसार ट्रैक्टर लोन में 80% राशि बैंक से दिया जाता है ! यानी ट्रैक्टर खरीदने के लिए बाकी के 20% पैसा आपको खुद ही देना पड़ेगा।

Eligibility for Tractor loan:

• आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।

• किसान के पास कम से कम 1 एकड़ जमीन होनी चाहिए।

• आवेदक के पास बैंक खाता होनी चाहिए।

• किसान के सालाना आय 1 लाख होनी चाहिए।

SBI bank से ट्रैक्टर लोन कैसे ले:

Sbi देश की सबसे बड़े और भरोसेमंद बैंक है जहा देश की लाखो करोड़ों लोग अपनी बैंक खाता खोलते है। ये बैंक अपनी कस्टमर्स को विभिन्न तरह की loans देते है। बता दे की आप ट्रैक्टर लोन के लिए भी एसबीआई बैंक में आवेदन कर सकते है।

देश की किसानों के लिए sbi ने Agricultural Term Loan नाम की एक स्कीम निकाला है। इसके तहत आप अपनी ट्रैक्टर की राशि (insurance + registration fees) के साथ लोन ले सकते हो। यहां पे इंटरेस्ट रेट 10.00% onwards होता है जिसे आपको 5 साल यानी 60 month के अंडर repayment करना पड़ता है।

कुछ जनप्रिय ट्रैक्टर कंपनियों के नाम:

• Force Motors

• Mahindra Group

• New Holland

• Kubota

• Tafe आदि

पुराने ट्रैक्टर कैसे खरीदे:

एक अच्छे और नई ट्रैक्टर की कीमत काफी ज्यादा होती है ! डीलर में एक ट्रैक्टर की कीमत 10 से 15 लाख हो सकती है। काफी लोगो को इतना पैसा खर्चा करना मुस्किल हो जाता है। इसलिए आप नई ट्रैक्टर ना खरीदकर पुराने यानी second hand ट्रैक्टर भी ले सकते हो। अगर आप पुराने ट्रैक्टर खरदीना चाहते हो तो tractor junction.com नाम की वेबसाइट में जा सकते हो! यहां आपको कम दाम में used किए गए ट्रैक्टर कम दाम में मिल सकता है।

Read more- lic से लोन कैसे ले?

Conclusion:

भारत सरकार देश की किसानों को काफी मदद कर रहे है। सरकार चाहते है की किसानों का प्रॉफिट दुगना हो। सरकार विभिन्न तरह की स्कीम्स को देकर किसान को तरक्की करने में सुविधा होते है। अगर आप भी एक किसान की घर से है और खेती करने के लिए ट्रैक्टर लेना चाहते हो तो आप आसानी से बैंक से लोन ले सकते हो। ट्रैक्टर खरीदने के बाद आपको खेती करने में काफी आसानी हो जाते है। हम पूरी उम्मीद करते है की आपको ऊपर दिए गए लेख को पढ़ के पसंद आया। अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो हमे पूछ सकते हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *