जनप्रिय बैंक SBI देश की विद्यार्थियो के लिए एक बेहतर Scholarship योजना लेकर आए है, इस योजना के जरिए जो विद्यार्थी अपनी स्कूल या ट्यूशन के fees नहीं दे पा रहे है, उन विद्यार्थियो को SBi के जरिए 15,000 रूपया तक Scholarship प्रदान किया जाएगा। ये स्कॉलरशिप Corporate Social Responsibility (CSR) प्लान के अंतर्गत आते है। SBI Asha Scholarship Program का लाभ पाने के लिए विद्यार्थि ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इस योजना के वारे में अधिक जानने के लिए कृपया इस पोस्ट को अंतिम तक पढ़े।
Table of Contents
Sbi asha scholarship Details:
Scholarship Name | Asha Scholarship Program |
Sponcer | SBI |
Eligible students | Class 6 To 12 |
Location | India |
Year | 2022 |
SBI Asha Scholarship 2024:
एसबीआई आशा छात्रवृत्ति योजना 2024 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की एक योजना है जो कम आय वाले परिवारों से संबंधित उत्कृष्ट छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए है। इस योजना का उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा की ओर ले जाने में मदद करना है और उनके शैक्षिक लक्ष्यों को हासिल करने में सहायता प्रदान करना है। यह योजना क्लास 6 से 12 में पढ़ने वाले छात्रों के लिए खुली गई है, साथ ही स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए भी है।
Sbi asha scholarship Eligibility?
• विद्यार्थी भारतीय नागरिक होने चाहिए।
• विद्यार्थी class 6 से 12 के अंडर होने चाहिए।
• विद्यार्थी के कम से कम 75% मार्क्स होने चाहिए।
• विद्यार्थी की परिवार के सालाना इनकम 3 लाख से ज्यादा नहीं होने चाहिए।
Documents Required?
• Photo of student
• Identity Card
• Record of School grades
• Income Report
How To Apply SBI Asha Scholarship Online?
Step 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट में जाइए।
Step 2: वेबसाइट में जाने के बाद SBI Asha Scholarship Program के अंडर Apply बटन पर क्लिक करे।
Step 3: अब अपनी Registration प्रकिया को पूरा कीजिए, उसके बाद अपनी अकाउंट में Log In कीजिए।
Step 4: अगले पेज में “Start Application.” में जाइए और application form को सही से fill कीजिए।
Step 5: सभी काम हो जाने के बाद Submit पर क्लिक कर दीजिए, इस तरह से आप ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
Benifits of Asha Scholarship?
• Asha Scholarship Program से 15,000 रूपया तक फ्री में दिया जाएगा।
• इस योजना से विद्यार्थियों को Financial support मिलेंगे।
• इस पैसा से विद्यार्थि अपनी स्कूल की फीस, किताबे या स्कूल के कपड़े आदि में खर्चा कर सकता है।
• इस Scholarship को अप्लाई करने के लिए कोई भी आवेदन फीस देने की जरूरत नही है।
Conclusion:
अब देश की हुनहार विद्यार्थियों को पैसों की कमी के कारण अपनी पढ़ाई छोड़ने की जरूरत नही है। एसबीआई आशा छात्रवृत्ति योजना 2024 के विवरण, आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथियों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, आपको आधिकारिक एसबीआई वेबसाइट पर या एसबीआई से संपर्क कर सकते हो। अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो हम पूछ सकते है।