पूरी दुनिया भर में इस्तेमाल होने वाली Paypal एप्लीकेशन काफी पुराना और जनप्रिय कंपनी है। इसकी मदद से आप किसी भी देश से पैसा transection कर सकते हो। एक रिपोर्ट के अनूचार Paypal में 360 मिलियन से भी ज्यादा Active Users मजूद्र है। लेकिन काफी लोगो को Paypal इस्तेमाल करना नही आता और लोगो को इससे पैसा निकालने की वारे में सही ज्ञान नही है। इसलिए इस पोस्ट के सहारे हम आपको Paypal इस्तेमाल करने की वारे में बताएंगे।
Table of Contents
किया है PayPal?
Paypal की शुरुवात 1998 से हुई थी ! यह एक पैसा ट्रांजेक्शन करने वाला Application है जहा से आप आसानी से पैसा Send और receive कर सकते हो। Paypal बैंक और mercent के बीच मिडल मैन (middle man) के रूप में काम करती है। यहां आप multiple बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड को लिंक कर सकते हो। बता दे की यह App पूरी तरह से Secured है और यहां आपकी जानकारी गुप्त रखी जाती है।
Paypal Account कैसे खोले?
PayPal अकाउंट खोलना काफी आसान है! आप अपनी मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से ही इसकी अकाउंट खोल सकते हो। इसके अलावा आपको बाहर कही पे जाने की जरूरत नही है, आप ऑनलाइन से ही सभी काम कर सकते हो। बता दे की आप PayPal में दो 2 तरह की अकाउंट खोल सकते हो।
- Personal account
- Business account
दोनो तरीकों में अकाउंट खोलने की तरीका एक जैसा ही है, बस आपको दोनो तरीकों में अलग features मिलते है। अगर आप खुदके लिए खोलना चाहते हो तो Personal अकाउंट खोल सकते हो। अगर आप अपनी बिजनेस के लिए खोलना चाहते हो business अकाउंट खोल सकते हो।
और पढ़े~ Google Pay से पैसे कैसे भेजे?
Account Open कैसे करे:
अकाउंट Open करने के लिए सबसे पहले PayPal.com की ऑफिशियल वेबसाइट में जाइए या Paypal की एप को download कीजिए। उसके बाद Sign Up की ऑप्शन में क्लिक कीजिए। फिर अपनी Phone number से Verify कीजिए ! उस नंबर पे एक code जायेगा जिसे आपको सबमिट करना होता है। उसके बाद आपकी नाम और email देने का ऑप्शन आएगा। उसे fill up करने के बाद आखरी में आपको क्रेडिट कार्ड/बैंक अकाउंट को लिंक करने का ऑप्शन आता है। ये प्रकिया पूरा होने के बाद आपकी paypal अकाउंट खोल जाती है।
Paypal से पैसा कैसे निकाले?
जानकारी के लिए बता दे की Paypal में 100 से भी ज्यादा currencies में पैसा receive और 56 करेंसी में पैसा withdraw कर सकते है। Paypal से पैसा निकालने के लिए आपकी paypal के साथ बैंक अकाउंट लिंक होना जरूरी है। आप बैंक अकाउंट में ही अपनी पैसे को withdraw कर सकते हो।
पैसा निकालने के लिए सबसे पहले अपनी अकाउंट को Log In करके Wallet में जाइए। उसके बाद transfer funds में click करिए ! उसके बाद transfer to your bank account में क्लिक करिए। आखरी में आप अपनी Amount को डालकर पैसा Withdraw कर सकते हो। यहां पे आपको बता दू की Paypal के साथ आपकी बैंक अकाउंट verify होना काफी जरूरी है, तभी आप पैसा निकाल सकते हो।अगर आपके पास MasterCard or Visa debit card/credit है तो आप PayPal से instant पैसा ट्रांसफर कर सकते हो। इन डेबिट कार्ड को इस्तेमाल करके आप 30 मिनट के अंडर पैसा भेज सकते हो।
Paypal इस्तेमाल करने के फायदे:
• अगर आपकी अकाउंट के साथ कोई भी Suspicious Activity होती है, तो Paypal आपको तुरंत Alerts भेजती है।
• आपकी हर Transaction में आपको बार बार अकाउंट information देने की जरूरत नही है, एक बार जानकारी देने के बाद यहां आप Fast Transaction कर सकते हो।
• आपकी Credit card को paypal के साथ लिंक शॉपिंग और ऑनलाइन पेमेंट करने से आपको काफी Rewards मिलती है।
• यहां transaction करने के लिए Email confirmation की जरूरत होती है ! ये feature आपको अन्य Apps में नही मिलेंगे।
Paypal अकाउंट को Secure कैसे रखे:
• Debit कार्ड के बदले क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करे।
• एक Strong Paasword रखे जिसे दूसरा इंसान आसानी से नहीं जान पाए।
• Public wifi लेकर पैसा ट्रांजेक्शन ना करे।
• आपकी हर सॉफ्टवेयर या ऐप्स को अपडेट करके रखे।
और पढ़े~ Groww App में invest कैसे करे?
Conclusion:
Paypal इस्तेमाल करना पुरा Free है! यहां आपको कोई भी Annual charges, membership fees या processing fees देने की जरूरत नही है। अगर आपने अभी तक paypal की अकाउंट नही खोली है और खोलने की सोच रहे है तो आप बेफिकर होके खोल सकते है। अगर आपको कोई भी सवाल पूछनी है तो हमे संपर्क कर सकते है। इस पोस्ट को पढ़ के पसंद आया तो अपनी दोस्तो के साथ जरूर share करना।
*
dm0du0
Ineed money for my business
Rani nitin tak
mandalay
I need to open a good besenses
Ushimdi