High School मार्कशीट पर loan कैसे ले – (2022) हिंदी मे जानिये

IMG 20220123 013204

इस पोस्ट मे हम आपको बताने वाले है की High School मार्कशीट से loan कैसे प्राप्त करते है। दोस्तो अगर आप चाहते हो की 10th या 12th की marksheet की मदद से loan ले तो आप बिल्कुल सही पोस्ट मे आये हो।

आज के समय मे पैसों की जरूरत हम कभी भी हो सकती है। जरूरत के समय अगर हमारे पास पैसा नहीं होता तो हम कही से loan लेने की वारे मे सोचते है। लेकिन कोई भी कम्पनी या बैंक हमें बिना कुछ दस्तावेज़ दिये हमे आसानी से पैसा उधार नहीं देता। उस समय high school marksheet बहुत काम आता है, जिससे हम loan के लिये आवेदन कर सकते हैं।

Marksheet se loan kaise le

और पढ़िए~ EMI से मोबाइल कैसे खरीदे

किया है high school marksheet:

जब भी हम कोई परीक्षा (exam) देते है तो उस परीक्षा मे हमे जो भी नंबर मिलते है, वो नंबर हमे एक डॉक्यूमेंट मे दिये जाते है। इसी कागज मे बनाये गये डॉक्यूमेंट को मार्कशीट कहते है। स्कूल की पढाई की समय यानी 10th तक की परीक्षा मे हमे जो मार्कशीट दिये जाते है, उसीको हे High School मार्कशीट कहते हैं।

High School मार्कशीट से loan कैसे ले?

जैसा की हमने पहले ही बताया की high स्कूल मार्कशीट से आप विभिन्न जगहों से loan के लिये अप्लाई कर सकते हो। भारत की काफि बैंक 10th और 12th की मार्कशीट पर आसानी से लोन दे देती है। नीचे हम कुछ जगहों (बैंकों) के नाम बताया है जिसे आप देख सकते हो:-

  • SBI मार्कशीट लोन।
  • PNB मार्कशीट लोन।
  • Reliance मार्कशीट लोन।
  • Bajaj Finance मार्कशीट लोन।
  • Canara बैंक मार्कशीट लोन।
  • Hdfc bank मार्कशीट लोन आदि।

उपर दिये गये बैंकों के अलावा और भी बैंक आपको लोन प्रदान कर देती हैं। आपके पास जिसभी बैंक का खाता है, उस बैंक मे contact कर करके आप जानकारी ले सकते हो। बैंक से लोन लेने से पहले आपको ये निर्णय करना पड़ेगा की आप किस type का लोन लेना चाहते हो! जैसे की Business loan, Education loan, Vehicle loan आदि। आप जिसभी type का लोन लेना चाहते हो उसके लिये बैंक मे आवेदन कर दीजिये।

और पढ़ियेगा- बंधन बैंक से loan कैसे ले?

कौनसी दस्तावेज़ों की Requirement होंगी:

  • पहचान पत्र।
  • आपकी फोटोग्राफ।
  • Pan कार्ड।
  • आधार कार्ड।
  • एलेक्ट्रिसिटी बिल।
  • एडुकेशन सर्टिफिकेट।

कितने Amount का loan मिल सकता है?

दोस्तो हाई स्कूल मार्कशीट की मदद से आपको कितने amount का लोन मिल सकता है ये इस बात पर निर्भर करता है की आप कौनसी बैंक से लोन लेतो हो। देखा जाये तो ज्यादातर बैंकों मे 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपया तक लोन मिल जाता हैं। अगर आप कुछ चीज़े बैंक मे गिरवीं रखते हो तो आपको इससे ज्यादा भी मिल सकता हैं।

ओर पढिए ~ Tractor के लिए लोन कैसे ले?

कितने समय के लिये Loan मिलता हैं:

आप किस प्रकार की loan ले रहे हो, इस बात पर निर्भर करता है की आपको कितने समय के लिये loan मिलेगा। बता दे की आप 1 साल से लेकर 7 साल की समय तक loan ले सकते हो। हालाँकि सभी बैंकों मे अलग अलग समय हो सकता हैं। बैंक के धारा दिए गए समय के अंडर आपको लोन को चुकाना होगा।

कुछ जरूरी बातें (You Should Know):

दोस्तो जब भी आप लोन के लिये अप्लाई करते हो तो ये बात ध्यान रखना की आप खुदकी डॉक्यूमेंट से ही अप्लाई करे। आप किसी दूसरे (माता/पिता) के डॉक्यूमेंट दे कर अपने नाम पर लोन अप्लाई नहीं कर सकते। इसके अलावा आपको अन्य सभी दस्तावेज़ों को सही रूप मे देना चाहिये, ताकि बाद मे जाकर आपको किसी प्रॉब्लम का सामना ना करना पड़े।

और पढ़ियेगा- SBI बैंक से Vehicle Loan कैसे ले?

Conclusion:

देखा जाये तो आजकाल ज्यादातर लोगो के पास high स्कूल की डिग्री है। अगर आपके पास भी इस डिग्री का मार्कशीट है तो आप भी लोन लेने के लिये eligible सकते हो।

हम पुरी उम्मीद करते है की आपको high school मार्कशीट से लोन लेने की पूरी प्रकिया के वारे मे शिक्षा मिल सुकि हैं। अगर आपके मन मे कुछ भी doubt हो तो नीचे comment कर सकते हैं। Loans और financial पोस्ट को पढ़ने के लिये आप हमारी वेबसाइट मे दुबारा जरूर आइयेगा।

और पढ़िए ~ डीमैट अकाउंट से पैसे कैसे निकाले ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *